वाराणसी (ब्यूरो)आईआईटी बीएचयू ने क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंङ्क्षकग-2025 में 531वां स्थान प्राप्त किया हैक्यूएस की तरफ से नौ प्रमुख मानकों पर मूल्यांकन होता हैइसमें शैक्षणिक और नियोक्ता प्रतिष्ठा, प्रति संकाय साइटेशन, संकाय-छात्र अनुपात, अंतरराष्ट्रीय संकाय और संधारणीयता शामिल हैक्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंङ्क्षकग में 46 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है, जिसमें आइआइटी बीएचयू को 12वीं रैंक मिली है.

मिली 8वीं रैंक

देश के प्रौद्योगिकी संस्थान स्तर पर उसे आठवीं रैंक मिली हैइससे पहले जून 2023 में जारी 2024 क्यूएस रैंङ्क्षकग में संस्थान को 571वां स्थान मिला था, जबकि जून 2022 में जारी क्यूएस रैंङ्क्षकग 2023 में 651 रैंक मिली थीइस साल आइआइटी ने प्रति संकाय साइटेशन (सीपीएफ) में 48वां वैश्विक स्थान हासिल किया, जो पिछले वर्ष की 78वीं रैंक से बेहतर हैदेश में यह सीपीएफ पर पांचवें स्थान पर हैवहीं, आइआइटी निदेशक प्रोअमित पात्रा ने उद्योग, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और संगठनों के साथ अकादमिक और अनुसंधान सहयोग शुरू करने के लिए चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला