वाराणसी (ब्यूरो)करवाचौथ के मौके पर मार्केट में प्लीटेड साड़ी, रफल साड़ी की डिमांड बढ़ गई हैवहीं पार्लर में भी विशेष प्रकार के ऑफर दिए जा रहे हंैमेकअप और नेल एक्सटेंशन पर 30 परसेंट की छूट भी रखी गई हैैमहिलाएं करवाचौथ के लिए पहले से ही बुकिंग करवा रही हैंकरवाचौथ की थाली, छननी, गिलास, दीया, रुमाल, फोटो फ्रेम पर पति-पत्नी की तस्वीरें प्रिंट करवाई जा रही हैं.

करवाचौथ हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक हैसुहागिन महिलाए अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ के इस व्रत को रखती है और विधि-विधान से पूजा अर्चना करती हैइस साल यह व्रत एक नंवबर, बुधवार के दिन किया जाएगामार्केट में करवाचौथ के मौके पर एक से बढ़ कर एक डिजाइन की साड़ी मार्केट में छायी हुई हैपार्लर में विशेष तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हंैकरवाचौथ के लिए महिलाएं जोर-शोर से शॉपिंग भी कर रही हैंऐसे में मार्केट में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है.

करवाचौथ पर प्रिंटेड थाली

मिलन गिफ्ट शॉप के ऑनर अमन गुप्ता बताते हैं कि इस बार करवाचौथ की पूजा थाली को नए रूप से सजाया जा रहा हैथाली को सिर्फ मोतियों से नहीं बल्कि अब थाली पर पति और पत्नी की फोटो को भी प्रिंट कराया जा रहा हैथालियों को बनवाने के लिए महिलाओं ने आर्डर भी दे दिए हंैथाली के साथ ही छननी, गिलास, दीया, रुमाल, फोटो फ्रेम पर तस्वीरें प्रिंट करवाई जा रही हैं.

प्लीटेड साड़ी, रफल साड़ी की डिमांड

करवाचौथ आने में बस दो दिन का समय बचा है और साडिय़ों की शॉपिंग महिलाएं जोरों से कर रही हैंइस साल मार्केट में प्लीटेड साड़ी और रफल साड़ी छायी हुई हैप्लीटेड साड़ी का डिजाइन एक सुंदर गाउन जैसा लगता हैफिर बेल्ट के साथ या साड़ी के पल्लू को खुला छोड़ दिया जाता हैआप इस साड़ी को कई तरह से पहन सकती हैंजैसे किसी फैंसी ब्लाउज के साथ या फिर आप इसे किसी टॉप के साथ भी पहन सकती हंैबेगम साड़ी के ऑनर राज खान कहते हंै कि रफल साड़ी की भी मार्केट में खूब डिमांड हैरफल साडिय़ां कई तरीके की आती हैं और किसी को भी तुरंत खूबसूरत बना सकती हैंइसमें पल्लू को आप कई प्रकार से ले सकते हैं और लहंगा समेत इसे काफी सारे लुक दे सकते हैंइस बार करवाचौथ पर महिलाएं इन साडिय़ों को काफी पंसद कर रही हैं

30 परसेंट की छूट

करवा चौथ पर महिलाओं में सजने संवरने की होड़ रहती हैमहिलाओं ने इस दिन सबसे खास व अलग दिखने की तैयारी शुरू कर दी हैइसी को लेकर महिलाएं अभी से पार्लर में पहुंच रही हैंओरायन मेकअप स्टूडियो की ऑनर श्रेया और शालिनी बताती हैं कि करवाचौथ को लेकर मेकअप की बुकिंग कराने के लिए महिलाओं की भीड़ लगने लगती हैसुबह से महिलाओं ने मेकअप, फेशियल, हेयर स्टाइल ब्लीच, हैंड बैक्स, पेडीक्योर, क्लासिक फेशियल, आईब्रो, फोरहेड, कैनपिकी प्रीमिय फेशियल समेत अन्य तरह के मेकअप के लिए पहले से बुकिंग कर ली हैमेकअप के साथ हाथ व पैरों के नाखून को भी अच्छा दिखने के लिए महिलाएं पार्लर में सलाह ले रही हंैनाखून को बढ़ाने के लिए जेल नेल, नेल एक्सटेंशन करवा रही हंैकरवाचौथ के मौके पर मेकअप और नेल एक्सटेंशन पर 30 परसेंट की छूट भी रखी गई हैै.