वाराणसी (ब्यूरो)शिव की नगरी काशी में राम नाम का चटख रंग चढऩे लगा हैअयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, वहीं उनके आराध्य की नगरी काशी में भी उसी मुहूर्त में राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा होगीइसके लिए चारों तरफ रामोत्सव की धूम निखरने लगी हैहर मंदिर राम-नाम के जप से गूंजने लगा हैदेवालयों और शिवालय में फूलों और रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से सजावट की तैयारियां होने लगी हैइनमें व्यापारिक संगठन से लेकर संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर से रामोत्सव के रंग में रंगने लगे हैंउनका कहना है कि अयोध्या नहीं गए तो क्या हुआ शिव की नगरी को ही राममय बनाएंगेघर और मंदिरों को सजाएंगे, जगह-जगह एलईडी लगाएंगे जिससे प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का मनोहारी दृश्य को लाइव देख सकें.

सिद्धपीठ पातालपुरी में प्राण-प्रतिष्ठा

ईश्वरगंगी स्थित सिद्धपीठ पातालपुरी मठ में रामोत्सव की धूम दिखने लगी हैमंदिर में प्रभु श्रीराम दरबार बनकर तैयार हो गया हैजानकी के साथ विराजमान प्रभु श्रीराम के साथ हनुमान और लक्ष्मण की प्रतिमा को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा हैराम दरबार की प्राण की तैयारी शुरू हो गयी हैमठ के महंत बालक दास ने बताया कि जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, उसी काशी के पातालपुरी मठ में भी प्रभु श्रीराम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगीइसके लिए 18 से लेकर 25 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 18 को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 25 जनवरी तक मंदिर में राम-नाम का जप होगा.

कीर्तन यात्रा निकलेगी

रामोत्सव की धूम की तैयारी में सबसे पहले गुरुधाम स्थित श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैइनमें भजन-कीर्तन के साथ भव्य यात्रा निकाली जाएगी जो दुर्गाकुंड जाकर वहां से पुन: वापस मंदिर आकर समाप्त होगीमंदिर के महंत राम कमल दास वेदांती ने बताया कि 22 जनवरी को मंदिर में दिनभर राम-नाम का जप होगाअयोध्या में प्रभु श्रीराम का लाइव दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर बड़ा टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिसमें सभी भक्त प्रभु श्रीराम का लाइव दर्शन करेंगेमंदिर में रंगोली भी बनाई जाएगी.

भव्य सजेगा प्रभु का दरबार

अस्सी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर को 22 जनवरी को भव्य सजाया जाएगाइसके लिए दस कारीगरों को बुलाया गया हैमंदिर परिसर को सुगंधित फूल-मालाओं से सजाया गया हैसुबह से अखंड कीर्तन भजन होगासायंकाल आतिशबाजी की जाएगीमंदिर के महंत संत रामलोचन दास ने बताया कि दोपहर रामभक्तों के लिए भव्य भंडारा का आयोजन किया गया हैइनमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगेसायंकाल दीपदान कर रामोत्सव मनाएंगेमहंत संत रामलोचन दास ने बताया कि रामजानकी मंदिर में पिछले 35 सालों से अनवरत राम-नाम का जप चल रहा है, लेकिन 22 को दिनभर जप चलेगाइसके लिए पांच विद्वानों को आमंत्रित किया गया है.

स्वामी नारायण मंदिर में उत्सव

मच्छोदरी स्थित स्वामी नारायण मंदिर में भी उत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी हंै। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम का प्राण-प्रतिष्ठा होगाबनारस के स्वामी नारायण मंदिर में उत्सव मनाया जाएगामंदिर के महंत प्रेम स्वरूप दास ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे लाइट से सजाया जाएगाप्रभु श्रीराम की प्रतिमा के बीच अनुष्ठान किया जाएगासायंकाल आतिशबाजी की जाएगी और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

माला-फूल के बंपर आर्डर

देवालयों, शिवालयों को भव्य सजाने के लिए अभी से ही एडवांस में माला-फूल का आर्डर दिया जा रहा हैफूलमंडी में खासकर गेंदा माला, गुलाब माला की काफी डिमांड हैफूल विक्रेताओं का कहना है कि 22 तारीक को हर कोई रामोत्सव मनाने के लिए अच्छा-खासा फूल के आर्डर दिए हैंएक दिन पहले उनको सप्लाई की जाएगीडिमांड को देखते हुए अभी से माला-फूल के भाव सातवें आसमान पर पहुूंच गए हैं.

एलईडी स्क्रीन पर लाइव

मेयर अशोक तिवारी अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को देखने के लिए शहर में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगीइसके लिए संबंधित विभाग को अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैशहर में कितने एलईडी स्क्रीन कहां-कहां लगाए जाएंगे, यह मंगलवार को तय होगा.

रामजानकी मंदिर को भव्य सजाया जाएगाभक्तों के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगीकाशी में ही रामोत्सव मनाएंगे.

डारामकमल दास वेदांती, महंत, रामजानकी मंदिर

22 को अस्सी स्थित रामजानकी मठ में राम-नाम का जप किया जाएगापूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जाएगा

संत रामलोचन दास, महंत, रामजानकी मठ ट्रस्ट

22 को पातालपुरी मठ में श्रीराम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगीमंदिर में भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया है.

बालक दास, पीठाधीश्वर, पातालपुरी मठ

स्वामी नारायण मंदिर को सुगंधित फूलों से सजाया जाएगासायंकाल पूजन के बाद आतिशबाजी की जाएगी.

स्वामी प्रेम स्वरूप दास, महंत स्वामी नारायण मंदिर

रामभक्तों के लिए जल्द ही शहर में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगीइसके लिए जगह तय किए जा रहे हैंसभी अफसरों को निर्देश दिया गया है.

अशोक तिवारी, मेयर

22 को लहुराबीर आजाद पार्क में सुंदरकांड का पाठ और दशाश्वमेध में प्रभु श्रीराम की आरती की जाएगीइस आयोजन सभी व्यापारी शामिल होंगे.

श्रीनारायण खेमका, संरक्षक, महानगर उद्योग व्यापार समिति