वाराणसी (ब्यूरो)केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को सरकार का अंतरिम बजट संसद में पेश कियाबजट में किसकी लॉटरी लगी, कौन मायूस हुआयह जानने के लिए शहर ही नहीं पूर्वांचल के उद्यमी व व्यापारी संगठनों के साथ सीए, बैंकर्स, टैक्सेसन डिपार्टमेंट के अफसरों ने भी बजट का लाइव प्रसारण देखासभी इसमें राहत वाला बजट खोजते रहेलेकिन, सभी के दिल में इस बात को लेकर खुशी थी कि सभी को ध्यान में रखकर देशहित में अंतरिम बजट बनाया गया है.

उद्यमियों ने देखा लाइव बजट

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के बैनर तले मलदहिया स्थित एक प्लाजा परिसर में आम बजट के लाइव प्रसारण का आयोजन किया गयाइसमें उद्यमी, व्यापारी व सीए के साथ बैंकर्स व राज्य कर विभाग के भी अफसरों ने बजट को देखासभी ने संसद में पेश अंतरिम बजट को देशहित में बतायाबजट में जो उद्योग हित में था, उसकी उद्यमियों ने प्रशंसा कीजो नहीं था, उसको देशहित में बतायालाइव प्रसारण के बाद राज्य कर विभाग वाराणसी जोन प्रथम के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन प्रिंस कुमार, द्वितीय जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन यूपी सिंह, पीएनबी के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, एसबीआई के उप महाप्रबंधक धीरज कुमार, सीए अमित कपूर, नेशनल फूड काउंसिल एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक बजाज, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा आदि ने मोदी सरकार के इस बजट को आमजन के साथ देशहित में बतायासभी ने कहा कि सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह काफी संतुलित हैआंगतुकों का स्वागत आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कियाइस दौरान सुनील अग्रवाल, सुरेश पटेल, प्रदीप तुलस्यान, प्रेम मिश्रा, राहुल मेहता, अशोक जायसवाल, शोभनाथ विश्वकर्मा, शिवकुमार श्रीवास्तव, जगदीश झुनझुनवाला मौजूद थे.

व्यापारी हितों की अनदेखी की

वाराणसी व्यापार मंडल एवं रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले उद्यमियों-व्यापारियों ने सिगरा स्थित एक होटल में अंतरिम बजट का लाइव प्रसारण देखासभी ने इस बजट को विकासोन्मुख और हर वर्ग तक पहुंचने वाली बजट करार दियाकहा कि महिला उद्यमियों के लिए 30 करोड़ मुद्रा लोन का प्रावधान करना काबिले-तारीफ हैराष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत 75 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के योगदान व निकासी पर कर रियायतें बढ़ाने की पहल सराहनीय कदम हैलाइव प्रसारण को मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, एसोसिएशन अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, अजय गुप्ता, एसएस बहल, विकास गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, केबीएल श्रीवास्तव, शैलेष श्रीवास्तव, अजय राय, अरविंद सिंह, संजय लखमानी आदि ने देखा.

विकासोन्मुख बजट

लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के कबीर चौरा स्थित कार्यालय में अंतरिम बजट को उद्यमियों ने देखाअध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उद्योगों, राष्ट्र के उन्नति एवं विकासोन्मुख बजट पेश किया गया हैपिछले बजट में सरकार द्वारा उद्योगों को जो सहूलियत प्रदान की गई थी, उन्हें किसी भी प्रकार से अंतरिम बजट में कम नहीं करना उद्योगों के लिए लाभकारी कदम हैआयकर बकाएदारों को 25 हजार तक देनदारी माफ करने से जन सामान्य के साथ ही उद्योग जगत को भी लाभ मिलेगाबजट को दिनेश गुप्ता, भूप नारायण सिंह, अमरेश केशरी, विकास जायसवाल, बृजेश शुक्ला, सर्वेश श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता, ज्योति शंकर मिश्रा ने देखा.