वाराणसी (ब्यूरो)नए संसद भवन में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश कियाइस बजट में वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की बीते 10 सालों की उपलब्धियां बताने के साथ ही कई बड़ी घोषणाएं कींकाशी के कारोबारियों, व्यापारियों और उद्यमियों ने इस बजट को दूर की कौड़ी बतायाकहा कि एमएसएमई सेक्टर को वित्तमंत्री ने पीछे छोड़ दियाछोटे दुकानदारों को मायूस कियाबजट में कोई बदलाव न कर सरकार ने किसान, मध्यमवर्गीय से लेकर गरीब तबके का सरकार ने ध्यान रखा हैइस पर काशी के उद्यमियों व व्यापारियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, उसमें सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा हैकुल मिलाकर इंडस्ट्री को ग्रोथ करने वाला बजट हैएमएसएमई सेक्टर को बूस्ट करने वाला बजट हैमूलभूत सुविधाओं के लिए निवेश बढ़ाने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.

आरके चौधरी, उपाध्यक्ष, आईआईए

बजट में गवर्नमेंट ने किसान, मध्यमवर्गीय परिवार से लेकर गरीब तबके का सरकार ने ध्यान रखा हैटैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया गया हैवित्तमंत्री ने जो बजट पेश किया, उससे देश का विकास होगा.

दीपक बजाज, चेयरमैन, फूड प्रोसेसिंग

इस बार भी जीएसटी में सरलीकरण नहीं किया गया और आयकर के टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया हैहर महीने नोटिसें भेजी जा रही हैंवाराणसी को कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया.

अशोक गुप्ता, उद्यमी

आटोमोबाइल्स सेक्टर को बूस्ट मिलेगाबजट में इलेक्ट्रानिक व्हीकल पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया हैइससे इस सेक्टर को बढ़ावा मिलेगाइलेक्ट्रानिक व्हीकल की मांग बढ़ेगी.

यूआर सिंह, अध्यक्ष, आटोमोबाइल्स सेक्टर

केंद्रीय बजट बहुत ही संतुलित एवं विकासोन्मुख हैइसमें नीतियों की निरंतरता का ध्यान रखा गया है, जिसकी मांग कई वर्षों से हमने की थीमूलभूत सुविधाओं के लिए निवेश बढ़ाने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा जिससे विकसित अर्थ-व्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त होगा। 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करना बहुत आसान हो जाएगा.

डीएस मिश्रा, अध्यक्ष, रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन

व्यापारियों के लिए निराशाजनक बजट हैहर बार की तरह इस बार भी सरकार ने छोटे मझोले व्यापारियों को बजट में तव्वजों नहीं दियाजीएसटी की विसंगतियों से कारोबार का बुरा हाल है.

श्रीनारायण खेमका, संरक्षक, दशाश्वमेध व्यापार मंडल

अंतरिम बजट में वित्तमंत्री ने व्यापारियों को कुछ भी नहीं दियाऑनलाइन को लेकर सारे व्यापारी परेशान हैंइस पर अंकुश नहीं लगाया गया और न ही बजट में कोई घोषणा की गई.

प्रेम मिश्रा, अध्यक्ष, महानगर उद्योग व्यापार समिति

विकासशील से विकसित भारत की तरफ बढ़ाने वाला बजट हैबजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारियों के लिए विकासोन्मुख बजट हैबजट में वित्तमंत्री ने सभी वर्ग का ध्यान रखा है.

राजकुमार शर्मा, महामंत्री, काशी व्यापार प्रतिनिधिमंडल

बजट में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के कंप्लायंस सरल किए गए हैंएमएसएमई को दो करोड़ तक के टर्नओवर पर बिना लेखा-जोखा के कर जमा करने की छूट थीइसे बढ़ाकर तीन करोड़ किया गया हैडिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया हैटैक्स में छूट न देकर व्यापारियों में थोड़ी निराशा हुई है.

सोमनाथ विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष, महानगर उद्योग व्यापार समिति

उद्यम को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है और बजट में भी सरकार की दूरदर्शिता नजर आ रही हैहर वर्ग के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगाछोटे एवं मध्यमवर्गीय व्यापारियों को भी राहत मिलेगीनए व्यवसाय शुरू करने में मिलेगी मदद.

अशोक जायसवाल, महामंत्री, महानगर उद्योग व्यापार समिति

बजट को अत्यंत संतुलित, दीर्घकालीन लाभकारी एवं पांच ट्रिलियन इकोनामी को व्यवस्थित करने के लिए सक्षम हैजीएसटी का 1.70 लाख करोड़ (12 माह का प्रति माह एवरेज संग्रह) महिलाओं के लिए लाभकारी योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए धन को अवमुक्त करना, गरीबों की कल्याणकारी योजनाएं आदि से हमारी अर्थव्यवस्था उच्चतम स्तरएवं 5 ट्रिलियन इकोनामी को बल मिलेगा.

अनुज डिडवानिया, संरक्षक, क्रेडाई पूर्वांचल

वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ अतिरिक्त घर बनाने की घोषणा और मध्यम वर्ग के योग्य वर्गों को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद करने के लिए एक आवास योजना की घोषणा उत्साहजनक है.

आकाश दीप, अध्यक्ष, पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन