वाराणसी (ब्यूरो)ज्यों ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, पूरा शहर हैप्पी न्यू ईयर के शोर से गूंज उठाथर्टी फस्र्ट नाइट को यादगार बनाने के लिए सिटी के होटल, क्लब और रेस्तरां में गजब का बॉलीवुड नाइट और डीजे नाइट का आयोजन किया गया थाघाट के इस पार से लेकर उस पार तक लोगों ने दिनभर मस्ती कीशाम होते ही यूथ और कपल्स की जुटान होटलों और रेस्तरां में होने लगी थीरात आठ बजे से कॉकटेल पार्टी और बालीवुड नाइट के थीम पर थिरकने का दौर शुरू हुआ जोकि फुल नाइट तक चलता रहानानॅवेज और वेज व्यंजनों के बीच लोगों ने जमकर मस्ती कीन्यू ईयर सेलिब्रेशन में 100 से अधिक व्यंजनों का इंतजाम होटल संचालकों ने किया थाइसमें इंडियन, इटैलियन, कांटिनेंटल, फ्यूजन, ओरिएंटल, मैक्सिकन आदि के व्यंजन शामिल थे.

होटलों में खास इंतजाम

31 की रात और नए साल के वेलकम के लिए शहर के होटलों ने खास इंतजाम किए थेकॉकटेल पार्टी से लेकर लजीज व्यंजनों का भी इतंजाम किया गया था, पर कपल्स टिकट भी रखे थेवहीं क्लब और सोसायटी में सारी रात लोगों ने फुलटास मस्ती कीडांस का दौर रात से शुरू हुआ तो जब तक घड़ी के सुई बारह बजे तक पहुंची थी तब तक चलता रहा.

ज्यों घड़ी की सुई बारह पर पहुंची

मध्यरात्रि में घड़ी की सुई ज्यों ही 12 पर पहुंची होटलों के लाइट आफ हो गएएक पल के लिए सभी ठहर गएसुई बारह क्रास करते ही हैप्पी न्यू ईयर के शोर से पूरा शहर गूंज उठाजगह-जगह आतिशबाजी होने लगीसड़क के बीच चौराहे पर यूथ राकेट, बम फोडऩे लगे

सड़कों पर भरते रहे फर्राटा

थर्टी फस्र्ट की नाइट में रात दस बजे के बाद कई जगह सोसायटी, क्लबों और होटलों से यूथ की टोलियां बाइक से निकलीसारी रात बाइक से फर्राटा भरते हैमस्ती में चूर कोई लंका पर बाइक से स्टंट करता रहा तो कोई बाबतपुर हाईवे पर फर्राटा भरा रहाफुलटास मस्ती में चूर यूथ की मंडली घाटों पर डांस, पार्टी में मशगूल रहे.

वाइन शॉप पर भीड़

31 की नाइट में डूबने के लिए शहर के वाइन शाप पर दोपहर बाद से वाइन खरीदने के लिए भीड़ लगी गयीसभी अपने-अपने अनुसार वाइन की खूब खरीदारी कीइनमें ज्यादातर यूथ शामिल थेसाल के अंतिम दिन करोड़ों रुपए का वाइन बिक गयाअंतिम दिन कितने का कारोबार हुआ इसका आंकड़ा आबकारी विभाग साल के पहले दिन जारी करेगा.

घाटों पर उमड़ी भीड़

वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर व नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक गंगा नदी में नौकायन कर नया साल मनाते हैंउपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने नए साल पर किसी के साथ कोई हादसा न हो इसको देखते हुए टीम को तैनात कर दिया हैउन्होंने बताया कि सेफ्टी की दृष्टि से एनडीआरएफ की टीम पर दशाश्वमेध घाट पर तैनात किया गया हैएनडीआरएफ टीम द्वारा पेट्रोलिंग के माध्यम से नौका विहार और स्नान करने वाले यात्रियों को सचेत किया जा रहा है.

बोट पर भी नजर

एनडीआरएफ की टीम ने नाविकों को नौका विहार के दौरान नाव पर अधिक यात्रियों को न बैठाने का निर्देश दिया हैइसके अलावा बोट में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक उपकरण रखने के लिए भी कहा गया है

गहरे पानी में न करें स्नान

घाट किनारे स्नान करने वालों को भी चेताया गया है कि गहरे पानी में स्नान न करेंतटीय क्षेत्र में ही स्नान करेंक्योंकि नए शाल के जश्न में लोग भूल जाते हैं और उनके साथ हादसा हो जाता हैनशे की हालत में कोई घाट किनारे न आए, इसके लिए भी एनडीआरएफ ने निर्देश दिया हैइसके अलावा किसी के साथ कोई दुर्घटना हो तो वह तुरंत एनडीआरएफ को सूचना दे सकता हैउपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने वाले एवं गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ टीम का यह अभियान जारी रहेगा.

नए वर्ष पर श्रद्धालुओं और टूरिस्टों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया हैटीम सभी पर नजर रखेगी.

मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक, एनडीआरएफ