वाराणसी (ब्यूरो)सिगरा चौराहे के पास सड़क धंसने की घटना ने बनारस से लेकर लखनऊ तक खलबली मचा दी हैफिलहाल सड़क को ठीक करने में दो दिन और लगेंगेशहर में सड़कों की पड़ताल की गई तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आईशिवपुर बाजार और सुंदरपुर रोड रिस्क जोन में हैंशिवपुर स्टेडियम से लेकर थाना तक पांच जगहों पर सड़क धंस चुकी हैपांच साल पहले सीवर की पाइप लाइन डाली गई थी, इसके बाद से ही अक्सर सड़क धंसने की घटना होती रहती है, इससे आसपास रहने वाली पब्लिक को अनहोनी का डर सताता रहता हैपेयजल आपूर्ति लाइन डाले जाने के कारण नरिया से बीएचयू, भिखारीपुर से सुंदरपुर और पिपलानी कटरा के पास सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है

सितंबर 2021 से दहशत

शिवपुर बाजार के ऋषभ कपूर बताते हैं कि 4 सितंबर 2021 को शिवपुर बाजार और पांचों पंडवा रामलीला मैदान के बीच की मुख्य सड़क अचानक धंस गई थीवॉटर लीकेज की वजह से यह घटना हुई थीकई घरों की नींव भी हिल गई थीइससे नाराज लोगों ने चक्का जाम किया थाराज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ थासड़क भी बन गई, लेकिन सड़क धंसने का सिलसिला खत्म नहीं हुआदस से 15 दिन के अंतराल पर कहीं न कहीं सड़क धंस जाती हैशिकायत करने पर मरम्मत कराई जाती है, लेकिन अभी तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ

एक दिन पहले भरा गड्ढा

शिवपुर बाजार में पानी लीकेज की समस्या आज भी हैबाजार में ही चार दिन पहले सड़क धंस गई थीलोगों ने पार्षद से शिकायत कीइसी बीच सिगरा में सड़क धंसने की घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दीआनन-फानन में बुधवार को गड्ढे को भरा गयाबावजूद इसके शिवपुर बाजार में कई जगहों पर यह खतरा बना है.

किनारे हो पाइप लाइन

सड़क धंसने की कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन पाइप लाइन लीकेज के कारण सड़क धंसती है और उसमें नुकसान होता है तो उसके पीछे एक वजह यह भी है कि शहर के ज्यादातर सीवर और पेयजल पाइन लाइन सड़कों के बीचोबीच हैंइससे उन पन यातायात का बोझ पड़ता हैइससे क्रैक होने या दो पाइपों के जोड़ से पाइपलाइन में लीकेज होता हैअगर पाइप लाइन सड़क किनारे डाली जाए तो उन पर कम दबाव पड़ेगाबनारस में अंग्रेजों के जमाने की सीवर लाइन हैइसलिए ध्यान दिया जाना चाहिए कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो और उनकी समय-समय पर समुचित मॉनटरिंग होती रहे.

सिगरा की घटना के बाद शिवपुर बाजार के व्यापारी और आम पब्लिक दहशत में हैयहां पर अक्सर सड़क धंसने की घटना होती हैकई ट्रक गिट्टी और मिट्टी डाली गई हैबावजूद इसके सड़क धंसने का सिलसिला बंद नहीं हुआ.

ऋषभ कपूर

सीवर लाइन डाले जाने के बाद शिवपुर स्टेडियम से लेकर पांचो पंडवा तक सड़क पोल हो चुकी हैअक्सर सड़क धंस जाती हैकिसी दिन बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता हैअक्सर शिकायत की जाती है, बावजूद इसके अभी तक स्थायी समाधान नहीं हुआ.

शुभम ठाकुर

सीवर लाइन ठीक से नहीं डाली गई हैकई जगह पर लीकेज हैइस वजह से मिट्टी बह जाती है और सड़क के नीचे पोल जैसी स्थिति बन जाती हैएक बार नये सिरे से सीवर लाइन ठीक करने की जरूरत हैभरपूर मात्रा में गिट्टी और बालू डालने से ही स्थिति ठीक हो पाएगी.

श्याम बिहारी, पूर्व सुपरवाइजर पीडब्ल्यूडी

सिगरा के पास कल तक सड़क ठीक हो जाएगीशहर में जहां भी वॉटर लीकेज या सड़क धंसने की शिकायत मिल रही हैउसे ठीक कराया जाएगाशहर की सड़कों का अध्ययन किया जाएगा.

ओपी सिंह, सचिव जलकल