वाराणसी (ब्यूरो)काजू कतरी, स्ट्राबेरी और चॉकलेटी बर्फी का नाम आते ही मुंह में पानी आ जाता हैजी हां, रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए इस बार दुकानदारों ने ज्यादातर सुगर फ्री मिठाईयां मंगाई हैबहनें भी भाईयों की सेहत के लिए सुगर फ्री मिठाइयां ही अधिक खरीद रही हैंकिसी ने अपने भाई का मुंह मीठा कराने के लिए मैंगो फ्लेवर बर्फी खरीदा तो किसी ने मेवे का लड्डूफिलहाल पर्व को कैश कराने के लिए इस बार 22 प्रकार से अधिक मिठाईयों की वेरायटी मार्केट में हैइन मिठाईयों के दाम में पिछले साल की अपेक्षा 30 से 40 परसेंट का उछाल है.

सुगर फ्री की डिमांड

रक्षाबंधन के पर्व पर दुकानों पर इस बार सबसे अधिक मिठाईयां सुगर फ्री दुकनों पर लगी हैइन मिठाईयों की खरीदारी भी जमकर हो रही हैदुकानदारों का कहना है कि रक्षाबंधन इस बार दो दिन होने की वजह से बुधवार को मिठाई की सबसे अधिक खरीदारी हुईकई कस्टमर तो गुरुवार के लिए भी मिठाई खरीदकर रख लिए है ताकि उनको सुबह परेशान होना न पड़ेगुरुवार की सुबह का मुहूर्त कॉफी कम समय के लिए हैइसलिए सभी ने एक दिन पहले ही खरीदारी कर ली है.

नमकीन-ड्राईफ्रूट की भी मांग

बहनें अपने भाईयों का मुंह मीठा के कई तरह की वॅरायटी की मिठाईयों की खरीदारी के साथ ही नमकीन की भी खरीदारी कीइनमें मठरी, सुहाल, चना जोरगरम, काजू की नमकीन, सेवड़ा, गठिया समेत कई तरह की नमकीन दुकानों पर सजा रखी हैफिलहाल दुकानदारों का कहना है कि अब रक्षाबंधन के पर्व पर मिठाई के साथ नमकीन का भी चलन काफी बढ़ा है, इसके अलावा लोग ड्राईफ्रूट के पैकेट की भी खरीदारी कर रहे है.

40 परसेंट का उछाल

मिठाई के दामों में जबरदस्त उछाल आया हैपिछले साल जो काजू कतरी 7 से 8 सौ रुपए किलो की दर से बिक रहा था वहीं इस बार 11 सौ से 12 सौ रुपए किलो की दर से बिक रहा हैवहीं स्ट्राबेरी, चॉकलेटी काजू बर्फी 13 सौ रुपए से लेकर 15 सौ रुपए किलो की दर से बिक रहा हैयही नहीं मैंगों और अंजीर की बर्फी 16 सौ रुपए किलो की दर से बिक रहा हैड्राईफ्र ट मिक्स 1200 रुपए , बास्केट 1500 से 2200 रुपए तक की रेंज में बिक रहा हैमिठाई विक्रेताओं का कहना है कि डाई फ्रूट काफी महंगे हो गए है और लागत भी अधिक पड़ रहा है इसके चलते दाम बढ़ाना मजबूरी है.

स्ट्राबेरी की मिठाई की डिमांड ज्यादा हैज्यादातर लोग सुगर फ्री मिठाई खरीद रहे हैंइसको देखते हुए दाम में उछाल आया हैफिलहाल इस बार मिठाईयों की कई वेरायटी सजायी गयी है.

विनय कुमार, मिठाई विक्रेता

रक्षाबंधन के पर्व पर मिठाई की खरीदारी बुधवार को ही हो गयीइस बार ड्राईफ्रूट की मिठाई के अलावा काजू कतरी, अंजीर की बर्फी की मिठाई के अलावा नमकीन की भी मांग रही.

मनोज कुमार, मिठाई विक्रेता