ईद-उल-फितर की नमाज में त्योहार की खुशी दिखाई दी। लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की और लोगों को आपस में ईद की बधाई दी। फिर ये सिलसिला फोन पर शुरू हुआ। एक -दूसरे ने रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं ईदगाहों और मस्जिदों में भी ईद की नमाज कोविड प्रोटोकॉल के तहत पढ़ी गई। यहां नमाजियों ने पांच-पांच की संख्या में नमाज अदा की। इस दौरान कोरोना संक्रमण के खात्मे और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जल्द शिफा के लिए दुआएं की। नमाज के बाद लोगों ने कोविड नियमों का ख्याल रखते हुए एक-दूसरे को सलाम करते हुए ईद की मुबारक बाद दी।

अलसुबह नहा-धोकर लोग तैयार हुए और फज्र की अजान होने के बाद नमाज अदा की। सुबह ईदगाह या मस्जिद की बजाय लोगों ने परिवार संग घर में ही नमाज-ए-चाश्त अदा की। कोरोना से निजात व मुल्क की तरक्की व अमनो- आमान की दुआ मांगी। ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा न कर पाने का मलाल हर किसी के दिल में रहा।