-रेलवे ने मंडुआडीह-गोरखपुर और छपरा अनारक्षित ट्रेन का भी संचालन किया बहाल

ट्रेंस में पैसेंजर्स की भीड़ का प्रेशर कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विभिन्न रूटों पर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमे शामिल वाराणसी-एलटीटी स्पेशल दो फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या-04240 ट्रेन का संचालन 11 और 13 जून को किया जाएगा। यह ट्रेन शाम 7.15 बजे कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या-09035 मंडुआडीह और मुंबई सेंट्रल के बीच दो फेरे लगाएगी। 17 और 20 जून को मंडुआडीह स्टेशन से यह ट्रेन चलेगी। जबकि मंडुआडीह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 14 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन मंडुआडीह से दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05162 मंडुआडीह-मुजफ्फपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मंडुआडीह से 7.25 बजे रवाना होगी। इसी क्रम में मंडुआडीह-गोरखपुर अनारक्षित ट्रेन और वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित ट्रेन का संचालन बहाल कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05104 / 05103 मंडुआडीह-गोरखपुर अनारक्षित ट्रेन 15 जून से चलाई जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05111 / 05112 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित ट्रेन 10 जून से अग्रिम आदेश तक चलाई जाएगी।