- बैंक की ओर से जारी किया गया शेड्यूल चार्ट

-वाट्सएप नंबर 7754000513 पर अपने मोहल्ले के लिए कर सकते हैं मांग

कोरोना के बढ़ते मामलों एवं जनता कफ्र्यू के भारतीय स्टेट बैंक ने एक बेहतर पहल की है। शुक्रवार को एसबीआइ ने मोबाइल एटीएम आपके द्वार सेवा की शुरूआत की। इस वैन का उद्घाटन कचहरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय में उपमहाप्रबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने किया।

उन्होंने बताया कि मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को उनके घर के नजदीक एवं सुरक्षित तरीके से नकद आरहण की सुविधा प्राप्त होगी। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक शशांक कुमार, हर्षवर्धन सिंह, अनूप श्रीवास्तव, कृष्णेंदु हरी गुप्ता, आनंद कुमार सिंह, हरीश चंद्र सिन्हा, विक्की खन्ना, अभिषेक गौतम, आदित्य मालवीय अन्य अधिकारी, कर्मचारी व ग्राहक उपस्थित थे। समारोह में कोविड संबंधी सभी सावधानियों एवं सामाजिक दूरी का पालन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ग्राहक अपनी सोसायटी में मोबाइल एटीएम की सेवा पाने के लिए वाट्सएप नंबर 7754000513 पर संपर्क कर सकते हैं।

आज यहां पहुंचेगी मोबाइल एटीएम वैन

समय स्थान

आठ से 10 बजे स्वास्तिक गार्डेनिया के पास

10 से 11 बजे तक आवास विकास कालोनी पांडेयपुर

11 से एक बजे तक पुलिस लाइन

एक से दो बजे तक सीआरपीएफ कैंपस पहडि़या

दो से तीन बजे तक एनडीआरएफ चौकाघाट

तीन से पांच बजे तक कैंट रेलवे स्टेशन