रेलवे प्रशासन ने विशेष गाडि़यों की संचलन अवधि में विस्तार का निर्णय लिया है। इसमें गाडि़यों का फेरा बढ़ाया गया है। इन गाडि़यों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

इन गाडि़यों की संचालन अवधि में हुआ विस्तार

-09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 18 मई तक।

-09036 मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 20 मई तक।

-09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन 16, 19 व 20 मई तक।

-09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 18, 21 व 22 मई तक।

-09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 21 मई।

-09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 23 मई तक।

-09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी का संचलन 18 मई तक बढ़ा है।

-09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 20 मई तक होगा।

-09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 17 मई तक बढ़ा है।

-09124 गाजीपुर सिटी-बलसाड सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन 19 मई तक बढ़ाया गया।