-परेड कोठी में एक होटल में दो साल से रह रहे थे किराये पर

-मूल रूप से इलाहाबाद के रहने वाले हैं इंस्पेक्टर राकेश

-हॉस्पिटल में एडमिट, पुलिस घटना की वजह तलाशने में जुटी

VARANASI

सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी स्थित एक होटल में दो साल से किराए पर रह रहे गाजीपुर के पुलिस इंस्पेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को अपनी कलाई की नस काटकर जान देने की कोशिश की.कमरे के बाहर खून देख होटल के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रोडवेज चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने रूम के दरवाजे पर धक्का दिया तो वह अंदर से खुला हुआ था। कमरे में जमीन पर खून बिखरा था। नस काटने के बाद इंस्पेक्टर ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। उनकी बाएं हाथ की कलाई कटी मिलने पर पुलिस ने उन्हें मलदहिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां उनकी हालत में सुधार बताई गई है।

खुद को बंद किया बाथरूम में

सीओ चेतगंज ने बताया कि राकेश श्रीवास्तव मूलत: इलाहाबाद के ममफोर्डगंज के रहने वाले हैं और परेड कोठी इस होटल में दो साल से किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। पहले बनारस के क्राइम ब्रांच के विवेचना अनुभाग में तैनात थे। ख्भ् अक्टूबर को उनका ट्रांसफर गाजीपुर के लिए हो गया था। क्8 नवंबर को इंस्पेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने वहां अपनी आमद भी करा ली थी। बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर राकेश दीवार के सहारे बैठे मिले और उनके बाएं हाथ की कलाई की नस कटी हुई थी। इंस्पेक्टर ने खुद ब्लेड से कलाई काट ली थी। होटल के मालिक अरुण ने बताया कि राकेश हमारे यहां रूम नंबर क्0ख् में रह रहे थे। सुबह जब वह उनके कमरे के पास स्थित मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे तो उनके दरवाजे पर खून दिखा तो उन्हें आवाज दी पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस पर क्00 नंबर पर सूचना दी गई। घटना की सूचना राकेश के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर मादक पदार्थ का सेवन करते थे। पुलिस घटना की वजह पता लगाने में जुटी है।