वाराणसी (ब्यूरो)स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ के तस्कर गाजीपुर निवासी रामानंद यादव को कैंट थाना क्षेत्र के सेंट मैरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लियारामानंद के वाराणसी में छिप कर रहने के बारे में नगालैंड पुलिस ने ही एसटीएफ को सूचना दी थीनगालैंड पुलिस ने मार्च माह में मादक पदार्थ तस्करों को डोडा (नशीला पदार्थ) के साथ दबोचा तो रामानंद भागकर उत्तर प्रदेश पहुंच आया और वाराणसी में रहने लगा था.

चकमा देकर भाग निकला था

गाजीपुर के जमानियां अंतर्गत फुल्ली सोनहरिया निवासी रामानंद नगालैंड की एक निजी कंपनी में काम करता थाजहां उसका संबंध स्थानीय मादक पदार्थ तस्करों से हुआ तो जल्द ही उसके तार नेपाली तस्करों से जुड़ गएमार्च माह में नगालैंड पुलिस ने डोडा बरामद किया तो रामानंद चकमा देकर भाग निकला थापुलिस पीछे पड़ी तो रामानंद का लोकेशन वाराणसी में मिला, जिसके बाद एसटीएफ के इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गईसर्विलांस और मुखबिर का जाल बिछा तो सटीक सूचना पर तस्कर हत्थे चढ़ गयाएसटीएफ ने तस्करी के आरोपित को कैंट थाने को सौंपा, जहां से विधिक कार्यवाही के बाद नागालैंड पुलिस अपने साथ ले गई.

रामानंद के खिलाफ कई केस दर्ज

आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद, एक एटीएम कार्ड, एक पैनकार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआवर्ष 2014 में पांच किलो ग्राम डोडा (मादक पदार्थ का प्रकार) के साथ गया (बिहार) के थाना बारा चट्टी में चार साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ थाजमानत पर छूटा तो तस्करी में पूरी तरीके से जुट गयावर्ष 2024 में इसके गैंग के दो सदस्य मादक पदार्थ के साथ नगालैंड पुलिस के हाथों पकड़े गए थेएसटीएफ के मुताबिक रामानंद के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैंउसकी गिरफ्तारी के साथ ही अलग-अलग जिलों की पुलिस टीम उसे अपने केस में कोर्ट से रिमांड पर लेकर जांच आगे बढ़ाएगी.