वाराणसी (ब्यूरो)मौसम की रंग-बिरंगी चाल से भले ही अप्रैल में भी गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है, लेकिन मेयर व पार्षद के आरक्षण की सूची ने शहर की फिजां में चुनावी गर्मी पैदा कर दी हैनये परिसीमन के बाद नेताओं और टिकट के दावेदारों ने कमर कस ली हैइंटरनेट और स्मार्ट फोन की मदद से हाईकमान से लेकर स्थानीय स्तर पर तमाम दलों के संभावित उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर प्रचार शुरू कर दिया हैहर कोई खुद को पार्टी का वफादार और जिताऊ उम्मीदवार बता रहा हैअभी गली, मुहल्ले व वार्ड चुनाव माहौल वीरान है, लेकिन सोशल मीडिया पर निकाय चुनाव की जंग शुरू हो चुकी है.

मिला अच्छा प्लेटफार्म

मार्डन युग में नेताओं को सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेटफार्म मिल गया हैनिकाय चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान बाकी है, लेकिन भावी प्रत्याशियों ने अभी से कैंपेनिंग में पूरा जोर लगा दिया हैसुबह होते ही गुड मार्निंग व रात सोते समय गुड नाइट के साथ अपने हर सोशल मूवमेंट का सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैंफेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम, वाट्सएप पर आरोप-प्रत्यारोप और वाक युद्ध जारी हैएक ही वार्ड से कई दावेदार खुद को अव्वल बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैंइस नूरा-कुश्ती में जनता भी खूब दिलचस्पी ले रही है.

एक संदेश आते ही बहस शुरू

प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर सोशल मीडिया पर समर्थक सक्रिय हो गए हैंसमर्थक वाट्सएप पर बाकायदा ग्रुप बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ रहे हैं, ताकि मत आकलन का अनुमान सही प्रकार से लग सकेइन गु्रप में जैसे ही कोई समर्थक अपने पक्ष वाले प्रत्याशी की जीत का दावा करता है, वैसे ही दूसरी पार्टी से जुड़े समर्थक इस पर कटाक्ष कर देते हैंकुछ ही देर में तमाम पार्टियों के समर्थकों की प्रतिक्रियाएं आने लगती हैंदेखते ही देखते समर्थकों के बीच सोशल वार जैसा नजारा देखने को मिल रहा हैइन गु्रप में दिन भर में 200 से 300 तक संदेश गिर रहे हैं

सोशल मीडिया हैंडलिंग के लिए भी टीम

आर्थिक रूप से मजबूत दावेदारों ने बाकायदा कुछ तेजतर्रार लड़कों को फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप गु्रप के संचालन के लिए नियुक्त भी किया है, जहां वह दिन रात अपने-अपने दावेदारों की सोशल मीडिया पर फिजां बनाने में लगे हैंनेताजी की दिन भर की भागदौड़, जनसंपर्क और बड़े नेताओं से मुलाकातें लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट हो रही हैंइसके साथ ही सुबह और शाम के सुविचारों की भी बाढ़ आ गई है.

जनसंपर्क की जानकारी भी करते हैं शेयर

मीडिया ग्रुप पर प्रत्याशी अपनी पूरे दिन भर की अपडेट डालते हैंउसमें क्षेत्र में जनसंपर्क की जानकारी से लेकर लोगों से किए गए वादों की भी सूची और वार्ता को लिखकर अपडेट कराते हैंइसके साथ ही वाट्सएप पर कार्यकर्ताओं का अलग ग्रुप हैइस पर अगले दिन की प्लानिंग की जाती हैजिसे क्षेत्र में पहुंचने से पहले सभी कार्यकर्ता व्यवस्था बना सकेंइसके साथ ही क्षेत्र के कुछ प्रमुख लोगों के लिए भी ग्रुप बनाये गए हैंजिन्हें समय-समय पर जनसंपर्क और लोगों को जुटाने की जिम्मेदारी दी जाती है.