वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में गंगा के जलस्तर में लगातार पांच दिन बढ़ोतरी के बाद रविवार को घटाव शुरू हो गयाबाढ़ के पानी के उतरने से गंगा के तटवर्ती शहरी और ग्रामीण इलाकों के लाखों नागरिकों ने राहत की सांस ली हैकेंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को गंगा का जलस्तर 66.91 मीटर था, जो रविवार को रात नौ बजे तक आठ सेंटीमीटर घटकर 66.88 पर आ गयापानी उतरने के साथ घाट एरिया व तटवर्ती इलाकों में गाद और कीचड़ पसरता जा रहा हैसाथ ही तीखी धूप और उमस के चलते पब्लिक का जीना दूभर हो गया हैशहर का अधिकतम तापमान 33.5 और मिनिमम टेम्प्रेचर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाकहीं-कहीं हल्की बारिश होने से उमस से लोग बेहाल रहे.

जल्द आएंगे नाविकों के अच्छे दिन

अब माना जा रहा है बाढ़ धीरे-धीरे उतर जाएगीपानी के पूरी तरह से उतर जाने के बाद से गंगा नदी में नाव संचालन को अनुमति जल्द मिल सकती हैलेकिन, वर्तमान में 85 से अधिक घाटों की 55 से अधिक सीढिय़ां जलमग्न हैगंगा का जलस्तर नीचे आने से घाट किनारे के लोगों, नाविकों, पुरोहितों, पुजारियों और माला-फूल के दुकानदारों को राहत मिली है.

सुबह से ही तीखी धूप और उमस

शहर में दिन चढऩे के साथ धूप भी अपना असर दिखा रही थीसुबह नौ बजे तापमान 30.5 और दोपहर बारह बजे 33 डिग्री सेल्सियस रहायह तापमान शाम चार बजे तक रहाइसके बाद तापमान डाउन होने लगा और मिनिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाहवा की रफ्तार 3 से 5 किमी की गति से प्रवाह मान रहीहवा की गति कम होने से उमस का प्रभाव भी बना रहापूरे दिन पब्लिक उमस और धूप से परेशान रहे

जल्द बंद हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बारिश और तेज हवा का प्रवाह देखना पड़ सकता हैशनिवार को 7 मिलीमीटर की बारिश भी रिकॉर्ड की गईजनपद में 26 सितंबर तक बारिश के आसार हैइसके बाद मौसम सामान्य रहेगालेकिन, रात में ठंडक और दिन में गर्मी का माहौल रहेगा.

तापमान अपडेट

दिन मिनमैक्स.

रविवार 26 33.5

सोमवार 26 32

मंगलवार 26 33

बुधवार 33 25

गुरुवार 34 25