वाराणसी (ब्यूरो)जौनपुर जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा कर लियामंगलवार को हुई मतगणना में जौनपुर लोकसभा सीट पर आइएनडीआइए के सपा प्रत्याशी बाबू ङ्क्षसह कुशवाहा ने 99335 मतों से भाजपा के कद्दावर नेता व महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर ङ्क्षसह को पराजित कर देश की सबसे बड़ी पंचायत में दस्तक दी, वहीं मछलीशहर लोकसभा सीट पर आइएनडीआइए की सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज ने जीत का वरण कर जनपद की पहली महिला सांसद होने का गौरव हासिल कियापिता की विरासत को संभाल रहीं इस युवा नेता ने भाजपा के वर्तमान सांसद बीपी सरोज को 35850 मतों से शिकस्त दीदोनों सीटों पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान हुआ थाकड़ी सुरक्षा में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मतों की गिनती की गई.

जौनपुर लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1102616 मत पड़े थेसुबह आठ बजे शुरू हुई मतों की गिनती शाम साढ़े सात बजे तक 32 चक्रों में पूरी हुईइसके लिए प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए थेसबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती की गईइसके लिए कोषागार से पोस्टल मतों को सुबह छह बजे मतगणना स्थल पर लाया गयामतों की गिनती में जहां सपा प्रत्याशी बाबू ङ्क्षसह कुशवाहा को 509130 मत मिले वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कृपाशंकर ङ्क्षसह को 409795 मत, तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी श्याम ङ्क्षसह यादव को 157137 मत मिला, वहीं चौथे स्थान पर नोटा रहाइसे 6329 मत मिलेइसके अलावा 828 मत अवैध घोषित किए गए.

इसी तरह मछलीशहर लोकसभा सीट की चार विधानसभाओं में पड़े 1060094 मतों की गिनती 31 चक्रों में हुईइसमें सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज को 451292 मत मिलेदूसरे स्थान पर रहे भाजपा के बीपी सरोज को 415442 मत तथा तीसरे स्थान पर रहे बसपा के कृपा शंकर सरोज 157291 वोट मिले, जबकि 9303 लोगों नोटा का बटन दबायायहां 31 मत अवैध घोषित किए गए

2019 में सपा-बसपा गठबंधन से मिली हार के बाद भाजपा जौनपुर लोकसभा सीट के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दी थीयहां से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर ङ्क्षसह को प्रत्याशी बनाते हुए सीट पाने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंक दी थीप्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ ही अन्य मंत्रियों ने जनसभा की थीवहीं सपा ने पूर्व मंत्री बांदा निवासी बाबू ङ्क्षसह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाते हुए मैदान में उतारा थाबसपा ने पहले पूर्व सांसद धनंजय ङ्क्षसह की पत्नी श्रीकला ङ्क्षसह को प्रत्याशी बनाया था, हालांकि नामांकन के अंतिम दिन उनका टिकट काटते हुए सांसद श्याम ङ्क्षसह यादव को प्रत्याशी बना दियावहीं मछलीशहर सुरक्षित सीट से भाजपा ने अपने सांसद बीपी सरोज को मैदान में उतारा था तो सपा ने सबसे कम उम्र की प्रत्याशी पूर्व सांसद तूफानी सरोज की पुत्री सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता प्रिया सरोज पर दांव लगाया थाबसपा ने पंजाब कैडर के आइएएस कृपाशंकर सरोज को मैदान में उतरा, लेकिन बसपा कुछ ज्यादा नहीं कर सकीजनता ने दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के विरोध, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बेरूखी, विपक्षियों का संविधान बचाओ का नारा, पीडीए का मुद्दा व यादव-मुस्लिम गठजोड़ ने भाजपा व मोदी के कार्यों को पीछे करते हुए सपा प्रत्याशियों को जीत की ओर बढ़ा दिया है.

.

जौनपुर लोकसभा सीट पर किसको कितना मिला मत:-

प्रत्याशी का नाम- पार्टी- मिले मत

बाबू ङ्क्षसह कुशवाहा-सपा-509130 (विजयी)

कृपाशंकर ङ्क्षसह-भाजपा-409795 (रनर)

श्याम ङ्क्षसह यादव-बसपा-157137

अशोक ङ्क्षसह-समाज विकास क्रांति पार्टी-2755

जिया लाल-भागीदार पार्टी-2235

निशा पटेल-सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी-1128

फूलचंद-मौलिक अधिकार पार्टीच्1633

भारत राम-पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी-802

राम प्यारे-सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट पार्टी)-1161

शाह आलम- अपना दल का.(कमेरावादी)-2003

कृपा शंकर सी पांडेय-निर्दल-1447

गोङ्क्षवद लाल-निर्दल-1389

श्रीपत मौर्या-निर्दल-2094

सरफराज आलम-निर्दल-2750

इनमें से कोई नहीं-नोटा- 6329

मछलीशहर लोकसभा सीट पर किसको कितना मिला मत:-

प्रिया सरोज-सपा-451292

बीपी सरोज-भाजपा-415442

कृपा शंकर सरोज-बसपा-157291

उर्मिला-समाज परिवर्तन पार्टी-5303

कमलेश-आजाद समाज पार्टी-1702

बृजेश कुमार-पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी-1364

बृजेश कुमार सरोज-प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा-2365

राजेंद्र प्रसाद-राष्ट्र उदय पार्टी-2067

राम मिलन-सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी-1716

रंग बहादुर-निर्दल-2718

श्रवण कुमार-निर्दल-5807

सुबास-निर्दल-3693

इनमें से कोई-नोटा-9303