वाराणसी (ब्यूरो)लखनऊ कोर्ट में दिनदहाड़े प्रदेश स्तर के माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या का आरोपित विजय यादव उर्फ आनंद आजमगढ़ की जेल में 103 दिन बंद था। 2016 में दर्ज मुकदमे में उसकी 16 अगस्त को जेल में एंट्री हुई थी। 27 नवंबर 2016 को ही आरोपित की जमानत हो गई थीआरोपित को किशोर बैरक में रखा गया थाजिस समय आरोपित आजमगढ़ की जेल में बंद था उस समय कारागार में माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू भी बंद था.

चलाता था मिठाई दुकान

विजय के खिलाफ देवगांव कोतवाली में छह जून, 2016 को मुकदमा दर्ज कराया गया थावह एक लड़की के साथ भाग निकला थापुलिस की जांच में पता चला कि विजय पीडि़ता के घर के पास मिठाई की दुकान चलाता थातीन माह बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया थाएएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि किशोरी को भगाने का आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई थीइसके अलावा कोई मुकदमा उसके खिलाफ नहीं है.

दबाव में हुआ था हाजिर

देवगांव कोतवाली के रामलीला मैदान की भूमि पर वर्ष 2015-16 में विजय के पिता श्यामा यादव चाय-समोसा बेचते थेबीमार हुए तो विजय दुकान चलाने लगाकुछ दिनों बाद एक लड़की को लेकर फरार हो गयापुलिस के दबाव पर दोनों देवगांव कोतवाली में हाजिर हुए थे.