वाराणसी (ब्यूरो)। स्टैैंर्डड गाइडेंस मिलने से उत्साह तो है ही साथ ही रोजाना हॉकी खिलाडिय़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं कोच अंकित बनारस के अनुशासन प्रिय और जूनूनी खिलाडिय़ों को पाकर खुश हैैं। इनकी कोशिश है कि कुछ महीनों में सभी को आला दर्जे को गुर सीखाते हुए एक सुपर गल्र्स टीम तैयार करने की।

संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम जिसे सिगरा स्टेडियम के नाम से भी जानते हैैं। यहां वैसे तो एक दर्जन से अधिक स्र्पोट्स की प्रैक्टिस हजारों खिलाड़ी करते हैैं। इनमें हॉकी में विगत तीन सालों से कोच नहीं था। कोच की नियुक्ति के लिए जूनियर और सिनियर खिलाडिय़ों ने लगातार प्रयास किया। कोच के इंतजार में कई साल गुजर रहे थे। इधर खिलाडिय़ों ने कोच की नियुक्ति के लिए संर्घष और अपनी तैयारी को यूट्यूब एक्पर्ट के माध्यम से करते रहे। लिहाजा, इस दरम्यान तीन साल का वक्त गुजर गया। खिलाडिय़ों ने अपने जुनून को बरकरार रखा। अब ग्राउंड पर कोच मिलने से इनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। ये पहले जुनून से तैयारी में जुटे थे। अब खुशी के साथ प्रैक्टिस में जुटे हैैं।

यहां से आते हैैं खिलाड़ी
सिगरा स्टेडियम के खिलाडिय़ों ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस ग्राउंड में चंदौली, गाजीपुर, भदोही और बनारस के लहुराबीर, महमूरगंज, लोहता, लहरतारा, भेलूपुर, गोदौलिया, चौकाघाट, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, लक्सा, शिवपुर और कज्जाकपुरा समेत को कई इलाके के जूनियर-सीनियर खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैैं। इनमें से कई खिलाडिय़ों ने स्टेट और नेशनल में शानदार खेल दिखाते हुए, कई मेडल भी झटके हैैं।

हो रही सुपर गल्र्स टीम की तैयारी
यहां के खिलाडिय़ों ने किसी मौके को खाली नहीं जाने दिया है। ये लालायित रहते हैैं कि एक मौका मिले और कुछ कर गुजरे। बकौल कोच, इन खिलाडिय़ों से फ्यूचर ब्राइट है। सभी को ट्रेंड करना ही है। साथ ही एक सुपर गल्र्स टीम तैयार करनी है। जो मुकाबले में सबके दांत खट्टïे कर दें।

सिगरा ग्राउंड में प्रैक्टिस करने वालों खिलाडिय़ों की संख्या
मोर्निंग 30-35
इवनिंग 25-30
प्लेयर्स की प्रैक्टिस कैटगरी
अंडर 14
अंडर 16
अंडर 18


हाल ही में गल्र्स अंडर-16 के झारखंड में हुए मुकाबने में श्रेयांशी गुप्ता और हरियाणा में संपन्न हुए अंडर-14 में रेणुका पटेल ने कई मेडल अपने नाम किए।

लखनऊ में नेशनल लेवल पर चयन को सीनियर वर्ग के लिए सिगरा ग्राउंड से रणजीत यादव व नेशनल लेवल जूनियर के लिए नागेंद्र कुमार ने ट्रायल दिया है। इनको रिजल्ट का इंतजार है।


::::: कोच पाकर खिले खिलाडिय़ों के चेहरे :::

हॉकी डबलिंग, रेलिंग और अन्य टैक्टिस को सीखने में काफी हेल्प मिल रही है। अब प्रैक्टिस करने में मन लग रहा है।
अर्चिता अरोड़ा, खिलाड़ी

कोच जो बताते हैं, हमलोग पूरे ध्यान से उस गाइडेंस को फॉलो करते हैैं। कोच की देखरेख में और बेहतर परफार्म करेंगे।
राजीव कुमार, खिलाड़ी

कोच के आने से मैैं सिगरा ग्राउंड में प्रैक्टिस करने लगा हूं। कोच रोजाना नए टिप्स और टेक्निक बताते हैैं। लाभ मुकाबले में मिलेगा।
राजू मौर्य, खिलाड़ी

बनारस के नवोदित और अनुशासन प्रिय खिलाडिय़ों को सीखना बढिय़ा लग रहा है। हमलोगों अभी से पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं। फ्यूचर में सुपर गल्र्स टीम तैयार करने के लिए काम शुरू है। गोलपोस्ट नया मिल जाता तो बड़ी सहुलियत होती।
अंकित गुप्ता, हॉकी कोच