-17 से 20 जनवरी तक अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

VARANASI

काशी विद्यापीठ को पहली बार अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी महिला प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इसमें देश के 16 यूनिवर्सिटीज की 192 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता काशी विद्यापीठ के ग्राउंड पर 17 से 20 जनवरी तक होगी। आयोजन सचिव डॉ। संतोष कुमार ने बुधवार को यूनिवर्सिटी क्रीड़ा परिषद के ऑफिस में मीडिया को बताया कि लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम को तीन मैच खेलना होगा। मौसम को देखते हुए इंडोर कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए 2400 वॉट की रोशनी की व्यवस्था है। पद्मश्री सुनील डबास 17 जनवरी को दिन में दो बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी। वीसी प्रो। टीएन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

ये टीमें करेंगी पार्टिसिपेट

प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ-वाराणसी, पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर, बीएचयू-वाराणसी, पं। रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, एलएनआइ ग्वालियर, सोलापुर विश्वविद्यालय, आरटीएच विश्वविद्यालय नागपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर, डा। राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय फैजाबाद, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, दिल्ली विश्वविद्यालय, एमके विश्वविद्यालय मदुरै, केए हायर एजुकेशन कोम्यबटूर, मंगलोर विश्वविद्यालय और कृष्णा विश्वविद्यालय मछलीपट्टनम की टीमें पार्टिसिपेट करेंगी।

टाइट सिक्योरिटी में होगा गेम

विभिन्न यूनिवर्सिटीज की महिला खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं, इसलिए सिक्योरिटी की कड़ी व्यवस्था की गई है। एसएसपी को पूरी जानकारी दे दी गई है। यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी और पुलिस मिलकर स्थिति को संभालेंगे। ताकि पिछले दिनों वॉलीबाल प्रतियोगिता की तरह कोई घटना न हो।