वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट हो रहे बनारस में इस बार का सावन खास व मनभावन होगासावन में काशी विश्वनाथ धाम और मां गंगा का दर्शन पाकर भोले के भक्त निहाल होने वाले हैैंइसके साथ ही काशी की पवित्र धरा पर लाखों-लाख की तादात में श्रद्धालु और सैलानियों के आगमन से बनारस के उद्योग-धंधे भी झूम उठेंगेसभी बाजार भक्तों और सैलानियों के आगमन को लेकर तैयार हैं और उम्मीद है कि इस बार उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगाउधर, सावन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी ताकत झोंक दी हैइस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि कावरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े

बढ़ गई डिमांड

जिले में छोटे कस्बे से लेकर गोदौलिया बाजार तक, लंका से लहरतारा तक, पांडेयपुर से शिवपुर, तरना से डाफी, सुंदरपुर, कमच्छा, भोजूबीर, मलदहिया, लहुराबीर, मैदागिन समेत सैकड़ों बाजारों में बुलडोजर छाप, योगी-मोदी छाप गेरुआ वस्त्रों की डिमांड बनी हुई हैकांवर उठाने की तैयारी में जुटे बाबा के भक्त वस्त्र, कांवर, जलपात्र आदि की खरीदारी में जुटे हुए हैैंइस बार कपड़े व रेडिमेड वस्त्रों के विक्रेताओं ने नए ट्रेंड व डिमांड के हिसाब से गारमेंट्स मंगाए हैं

स्मार्ट बनारस का फिल

बीते दो सालों से कोरोना की दस्तक से हर प्रकार की गतिविधियों को नुकसान पहुंचा हैइससे काशी का ताना-बाना भी अछूता नहीं रहाहालांकि इन सबके बीच भी बनारस को स्मार्ट बनाने के लिए तीन दर्जन से अधिक प्लान पर बहुत तेजी से काम हुआइस वजह से शहर के कई इलाकों की सूरत और सीरत संवर गई हैअब यहां आने वालों को बनारस काफी बदला नजर आएगा.

तैयारी को लेकर झोंकी ताकत

14 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर वाराणसी के पुलिस-प्रशासनिक और विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैंमंदिर प्रशासन का अनुमान है कि इस बार सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा विश्वनाथ के धाम में पिछली बार से तीन गुना लगभग छह लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आएंगेअन्य दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या ढाई से तीन लाख रहने की संभावना जताई जा रही हैऐसे में मंदिर और जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर पूरी ताकत से जुट गए हैं.

ये भक्ति नहीं आसान

मां गंगा से पवित्र जल लेने, बाबा धाम में अपर्ण और फिर इलाकाई आराध्य की यात्रा पर निकलने वाले भक्तों की यात्रा आसान नहीं होती हैवे अपने क्षेत्र से सैकड़ों किमी पैदल चलकर आते हैैंफिर पैदल ही लौटना होता हैइस यात्रा में इन्हें जीवन की उन कठिनाईयों की अनुभूति होती है, जो प्राय: आम जीवन में नहीं दिखता हैऐसे में अपना-पराया के भाव को त्यागकर बैरागी मन से दुनिया को देखते हैैं

सावन में झुमेगा बाजार

हाल के दो सालों से कोरोना का लाकडाउन, ज्ञानवापी मसला फिर इसके बाद अग्निवीर स्कीम आदि के चलते समय-समय पर व्यापार को फटका लगता रहा हैलेकिन, इस बार तस्वीर जुदा हैबनारसी साड़ी, जरी, जरदोजी, खिलौने, कपड़ा, मेवा, किराना, फल-फूल, पूजा सामाग्री, बर्तन, वाहन, टुरिज्म, ट्रांसपोर्टेशन, होटल, लाज, ठेले-खोमचे समेत सभी उद्योग-धंधों को सावन संजिवनी देने वाला हैसावन के चलते रोजाना लाखों लोग शहर में आएंगेसावन में कस्टमर की आवाजाही से तमाम इंडस्ट्री कारोबार कर झूम उठेगी

वर्षावास से सारनाथ भी फुल

बौद्ध स्थली सारनाथ में सावन के दिनों में वर्षावास प्रवास के लिए देश के साथ एशिया, यूरोप व अन्य महाद्वीपों से हजारों की तादात में बौद्ध भिक्षु आते हैैंइनमें नेपाल, म्यांमार, अमेरिका, ब्रिटेन, श्रीलंका, कम्बोडिया लाओस आदि अन्य देशों के बौद्ध भिक्षु वर्षावास के लिए आने लगे हैैंबौद्ध अनुयायी प्रोमहेश अहिरवार बताते हैं कि बौद्ध धर्म में वर्षावास का बड़ा ही महत्व हैबहरहाल, बनारस में बाबा के भक्तों के अलावे अन्य आस्थावानों के जुटान से शहर गुलजार हो उठेगा

13 दिसंबर 2021 को विश्वनाथ धाम का लोकार्पण के बाद यह पहला सावन हैजब श्रद्धालु संकरी गलियों की बजाय विशालकाय दरवाजों से चौड़े रास्ते तय करते हुए बाबा दरबार तक पहुंचेंगेजून महीने में रोज औसतन एक लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन-पूजन किएइसमें भी शनिवार, रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या सवा लाख से डेढ़ लाख तक रहीजुलाई के शुरुआती दिनों में रोजाना दर्शन करने वालों की संख्या लगभग सवा लाख तक पहुंच गई है

सुनील कुमार वर्मा, सीईओ, काशी विश्वनाथ मंदिर