वाराणसी (ब्यूरो)शिव की नगरी काशी में होली खेलने का अपना अलग ही अंदाज हैकोई मटका फोड़ होली खेलता है तो कोई गुलाल और गुलाब संग सराबोर होता हैइसके लिए तैयारी एक हफ्ता पहले से शुरू हो जाती हैखासकर यूथ अपने इस फेस्टिवल को मिस नहीं करना चाहतेयही वजह है कि होली खेलने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैंइन्हीं में शामिल है चेतगंज, दशाश्वमेध, और गोपाल मंदिर की होली.

चेतगंज में मटका फोड़

चेतगंज की मटका फोड़ होली आज से नहीं मनायी जाती बल्कि 30 साल से परंपरा निभायी जा रही हैइस बार 25 मार्च को मटका फोड़ होली खेली जाएगीइसके लिए चेतगंज व्यापार मंडल के व्यापारियों ने तैयारी शुरू कर दी हैलालबाबू का कहना है कि मटका फोड़ होली की परंपरा प्रतिस्पर्धा, साहस और मस्ती के बीच मनायी जाती हैमटका फोडऩे के लिए एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर सीढिय़ां बनाते हैं फिर ढह जाते हैंबार-बार करने के बाद भी सफल नहीं होते हैंकाफी मशक्कत के बाद 15 फीट ऊंचे मटके को होली की टोली फोड़ पाती है

दुर्गाप्रसाद ने शुरू की

चेतगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालबाबू जायसवाल ने बताया कि 1993 में स्वदुर्गा प्रसाद मोदनवाल ने मटका फोड़ होली की शुरुआत की थीउस समय दस लोगों ने मिलकर अपनी मिठाई की दुकान के सामने सड़क के बीचोबीच करीब 15 फुट ऊपर रंग से भरा एक मटका बंधवाया थायह घोषणा की कि जो इस मटके को फोड़ेगा उसे पुरस्कार दिया जाएगातब से यह परंपरा हर साल होली के दिन निभाई जाती है.

होती है खचाखच भीड़

मटका फोडऩे के लिए होली के दिन गजब की भीड़ होती हैलाल, काला तो कोई पीला चेहरा रंगे यूथ मटका फोडऩे के लिए पहुंचते हैंअपने-अपने स्तर से हर कोई कोशिश करता है लेकिन सफल वहीं होता है जो बिना डरे लोगों की भीड़ के ऊपर चढ़कर मटकी फोड़ता है उसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है

दशाश्वमेध में होली

होली के दिन मोहल्ले, कॉलोनी में होली खेलने के बाद हुड़दंगियों की टोली मस्ती करते हुए दशाश्वमेध पहुंचती हैवहां पर हजारों की संख्या में डीजे के साउंड पर होली खेली जाती हैकोई मटकी फोड़ होली खेलता है तो डीजे पर नाचते-गाते अपने में मस्त रहता हैयहीं नहीं कई तो गंगा घाट किनारे एक-दूसरे को रंगने में मशगूल रहते हैं

गुलाल संग होली

गोपाल मंदिर में गुलाल और गुलाब संग होली की परंपरा आज से नहीं बल्कि पांच सौ साल पुरानी हैकाशी में होली का उत्सव रंगभरी एकादशी से शुरू होता है किन, यहां के पुष्टि मार्ग परंपरा का निर्वहन करने वाले वैष्णवजन वसंत पंचमी से ही होली के उल्लास में डूब जाते हैंब्रज की परंपरा के अनुसार काशी में वैष्णवजन 40 दिनों तक होली मनाते हैं

होली का उत्सव

गोपाल मंदिर में वसंत पंचमी से फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तक होली का उत्सव होता मनाया जाता हैइस दौरान राजभोग दर्शन, बागीचे की होली, रंगभरी एकादशी पर कुंज की होली होती हैतेरस के दिन भी बागीचे की होली खेली जाती हैमहाशिवरात्रि से होली तक ठाकुर जी के शयन दर्शन होते हैं। 40 दिनों तक अष्ट सखाओं द्वारा रचित होली के रसिया के कीर्तन को कीर्तनकार ढोल, मृदंग और हारमोनियम आदि वाद्य यंत्रों के साथ गाते हैंइस दौरान अबीर, फूल, चंदन, केसर से वैष्णवजन होली खेलते है

चेतगंज में मटका फोड़ होली की परंपरा पिछले 30 साल से निभाई जा रही हैइसके लिए अभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

लाल बाबू जायसवाल, अध्यक्ष, चेतगंज व्यापार मंडल

गोपाल मंदिर में पिछले पांच सौ साल से गुलाब और गुलाल से होली खेलने की परंपरा है

बृज किशोर, वैष्णव, गोपाल मंदिर