-काशी विद्यापीठ में 22 से दो शिफ्ट में बैक व श्रेणी सुधार का एग्जाम, टाइम टेबल जारी

-आठ सेंटर पर स्नातक लास्ट इयर तथा द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक लास्ट इयर तथा द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की बैक और श्रेणी सुधार की परीक्षा 22 जनवरी से दो शिफ्ट में होगी। सोमवार को परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया। वाराणसी सहित छह जिलों में होने वाली बैक व श्रेणी सुधार के एग्जाम में 9413 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए आठ सेंटर बनाए गए हैं। सर्वाधिक तीन सेंटर वाराणसी में शामिल हैं।

29 जनवरी तक चलेगा एग्जाम

वाराणसी में तीन, चंदौली, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र और बलिया में एक-एक एग्जाम सेंटर बनाया गया है। रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने बताया कि दो शिफ्ट में परीक्षाएं 29 जनवरी तक चलेंगी। फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी। बताया कि बीए, बीकाम, बीएससी, बीए (आनर्स) मासकाम, बीएफए, बीम्यूज अंतिम खंड व बीसीए, बीबीए, एलएलबी, बीएड, बीपीएड, एमएड द्वितीय सेमेस्टर व बीसीए, बीबीए, एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड है।

ये है परीक्षार्थियों की संख्या

-वाराणसी 3940

-चंदौली 1759

-भदोही 768

-मीरजापुर 1779

-सोनभद्र 861

-बलिया 306

कुल परीक्षार्थी : 9413

आठ सेंटर पर एग्जाम

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज व जगतपुर पीजी कालेज।

चंदौली : लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज मुगलसराय

भदोही : काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर

मीरजापुर : जीडी बिन्नानी पीजी कॉलेज

सोनभद्र : राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा

बलिया : किसान पीजी कॉलेज रतसर