वाराणसी (ब्यूरो)खादी प्रेमियों के लिए गूड न्यूज हैखादी वस्त्रों के लिए जाड़ा और गर्मी का इंतजार नहीं करना पड़ेगाजब वह चाहेंगे उनको खादी के वस्त्र मिल जाएंगेजी हां, बाबा की नगरी में दिल्ली की तर्ज पर जल्द ही खादी प्लाजा की सौगात मिलने वाली हैइसके लिए प्रस्ताव बनाकर खादी के चेयरमैन ने भेज दिया हैखादी प्लाजा बनने से यहां के कतिन बुनकरों को मार्केट मिलेगासाथ ही इनसे जुड़े लोगों को रोजगार भीइसके अलावा काशी की जनता को खादी प्लाजा में एक से एक लेटेस्ट डिजाइन के खादी के वस्त्र भी मिलेंगे.

तेलियाबाग में बनेगा प्लाजा

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खादी के बढ़ावा के लिए काफी कार्य कर रहे हैंउनके ब्रांडिंग से खादी के वस्त्र की आज मांग बढ़ गयी हैहर व्यक्ति अब खादी के वस्त्र ही पहनना चाहता हैठंड का दिन हो या फिर गर्मी सभी मौसम में खादी के वस्त्र छाए रहते हैंकाशी में भी खादी के वस्त्रों की काफी मांग हैइसी को देखते हुए दिल्ली की तर्ज पर तेलियाबाग स्थित आफिस में जल्द ही खादी प्लाजा खोला जाएगाइसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है.

141 संस्थाओं को मिलेगा मार्केट

खादी प्लाजा खुलने से वाराणसी से जुड़ी करीब 141 संस्थाओं को और काम मिलेगाइनके साथ जुड़े करीब दस हजार से अधिक कतिन बुनकरों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगेइस खादी प्लाजा के खुलने से पूर्वांचल के हुनरमंदों को बाजार मिल जाएगाकरीब एक लाख हुनरमंद लोगा लाभान्वित हो सकेंगेइससे उनका रोजगार बढ़ेगायहीं नहीं खादी उद्योग से 20 हजार महिलाएं जुड़ी हुई हैंहर महीने बड़े स्तर पर खादी कपड़े और उत्पादों की खरीदारी होती हैयह सभी निजी स्टोर होती हैइसको देखते हुए जल्द ही खादी प्लाजा खोला जाएगाखादी प्लाजा में खादी के एक से एक मॉडल के वस्त्र रखे जाएंगेइनमें सदरी, कुर्ता, पायजामा, सलवार, सूट ही नहीं एक से एक लेडिज के सूट और सलवार भी देखने को मिलेंगे.

40 परसेंट बढ़ी खादी वस्त्रों की मांग

खादी विभाग के अफसरों की मानें तो खादी वस्त्रों का चलन काफी तेजी से बढ़ा हैअब तो युवा भी खादी वस्त्र के दीवाने हो गए हैंइनमें कुर्ता और शर्ट के साथ सलवार सूट काफी पसंद किया जा रहा हैपिछले दो से तीन साल के अंतराल में खादी वस्त्रों की मांग में करीब 40 परसेंट का उछाल आया हैपिछली बार खादी मेले में एक करोड़ से ऊपर का कारोबार हुआ थाइस बार भी मेले में इससे अधिक कारोबार होने की उम्मीद जतायी जा रही हैखादी मेले में लेटेस्ट मॉडल के वस्त्र स्टालों पर सजाए गए हैं.

25 करोड़ की लागत से बनेगा प्लाजा

तेलियाबाग स्थित खादी कार्यालय में 25 करोड़ की लागत से खादी प्लाजा का निर्माण किया जाएगाइनमें करीब 60 से अधिक दुकानें रहेंगीबड़ा हॉल होगा जिसमें एक से एक डिजाइन के खादी वस्त्रों का डिस्प्ले किया जाएगाखादी प्रेमियों की मांग को देखते हुए हर एक मौसम के खादी के वस्त्र खादी प्लाजा में मिल जाएंगेखादी प्लाजा में अगर कोई एक बार आ गया तो उसको वहां पर खादी वस्त्रों की पूरी वेरायटी मिल जाएगी.

इनको मिलेगा मार्केट

खादी संस्थाएं- 141

कतिन बुनकर- 1 लाख से अधिक

महिलाएं- 20 हजार

अन्य प्रोडक्ट भी प्लाजा में

प्लाजा को तीन फ्लोर में बनाया जाएगाग्राउंड फ्लोर पर खादी के कपड़े, कॉस्मेटिक उत्पाद, खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद अन्य वस्तुएं बिकेंगेपहले और दूसरे फ्लोर पर कांन्फ्रेंस हाल और आफिस बनाया जाएगातीसरे फ्लोर पर गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा.