वाराणसी (ब्यूरो)हेल्थ डिपार्टमेंट वाराणसी की ओर से कराए जा रहे चेकअप में किडनी पेशेंट्स को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैंजिले के अलग-अलग अस्पतालों और विभिन्न स्थानों पर लगाए गए कैंप में 12,000 पेशेेंट्स की जांच में सामने आया कि 17 से 35 साल तक के यूथ हाई बीपी और शुगर के कारण किडनी से जुड़ी डिजीज की चपेट में हैंफास्ट फूड के सेवन और एक्सरसाइज नहीं करने के कारण किडनी का मर्ज बढ़ता जा रहा हैवल्र्ड किडनी डे पर आज आपको बताएंगे कि यूथ किस तरह किडनी प्रॉब्लम फेस कर रहा है और कैसे इस प्रॉब्लम से बचा जा सकता है

किडनी हेल्थ फॉर ऑल

वल्र्ड किडनी डे एक वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है, जो 2006 से हर साल मार्च में दूसरे गुरुवार को मनाया जाता हैइस बार की थीम किडनी हेल्थ फॉर ऑल (सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य) हैइस दिन को सेलिब्रेट करने का कारण लोगों को किडनी के प्रति अवेयर करना हैकिडनी हमारे शरीर का सबसे इम्पॉर्टेंट आर्गन है, जो ब्लड से विषाक्त पदार्थों को हटाने और इन्हें फिल्टर कर यूरिन के रास्ते बाहर निकालने का काम करती हैहेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हूमन बॉडी में मौजूद दोनों किडनी मिलकर हर 24 घंटे में लगभग 200 लीटर लिक्विड सब्सटांस (तरह पदार्थ) फिल्टर करती हंै

50 परसेंट यूथ को किडनी प्रॉब्लम

हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक साल में 12,000 लोगों पर सर्वे किया, जिसमें 35 परसेंट लोगों को किडनी की समस्या थीइस 35 परसेंट में 50 परसेंट यूथ थेसाथ ही इनकी उम्र 35 वर्ष से भी कम हैअब छोटे बच्चों में भी किडनी की समस्या देखने को मिल रही हैवहीं, इसमें 10 परसेंट ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनको किडनी की क्रिटिकल प्रॉब्लम है

एक महीने में 30 डायलिसिस

मंडलीय अस्पताल में हर महीने में लगभग 30 से ज्यादा मरीज अपनी डायलिसिस कराने आते हैंसीएमएस एसपी सिंह ने बताया, डायलिसिस के लिए उनके पास 3 बेड हैंरोज तीन से ज्यादा लोग डायलिसिस कराने के लिए आ रहे हैंएक महीने पहले इनकी संख्या ज्यादा थी, पर बीच में डायलिसिस की सुविधा बंद होने से मरीज कहीं और से डायलिसिस कराने लगे

हर पांचवें यूथ को किडनी प्रॉब्लम

एमडी डॉस्नेहा ने बताया, पहले उम्र बढऩे के साथ यह समस्या शुरू होती थीलेकिन आजकल कम उम्र में ही लोग इसकी चपेट में आ रहे हैंदेश का हर पांचवां यूथ किडनी की बीमारी से परेशान हैइंडियन जर्नल ऑफ नेफ्रोलॉजी में पब्लिस रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो दशक में भारत में किडनी से मौत के 50 परसेंट तक मामले बढ़ गए हैंअब 20 से 30 साल तक के युवाओं में किडनी स्टोन की समस्या देखने को मिल रही हैइसका सबसे बड़ा कारण फास्ट फूड का ज्यादा सेवन और एक्सरसाइज न के बराबर होना है

सोडियम का कर रहे ज्यादा सेवन

इंडियन जर्नल ऑफ नेफ्रोलॉजी की पब्लिस रिसर्च में बताया गया है कि किडनी की समस्या बढऩे का सबसे प्रमुख कारण फास्ट फूड और नमक यानी सोडियम का ज्यादा सेवन हैइस वजह से हाइपरटेंशन बढ़ता है और धीरे-धीरे किडनी की सेहत को प्रभावित करने लगता हैशुरुआत में किडनी की समस्या का अंदाजा सही से नहीं लग पाता है और समस्या गंभीर बन जाती है

फैक्ट एंड फीगर

12000 लोगों का हेल्थ चेकअप

35 परसेंट लोगों को किडनी की प्रॉब्लम

2100 यूथ में मिली किडनी डिजीज

10 परसेंट लोगों को क्रिटिकल प्रॉब्लम

ये हैं सिम्प्टम

1-अत्यधिक थकान महसूस करना

2-त्वचा में सूखापन और खुजली होना

3-ठीक से नींद न आना

4-बार-बार पेशाब लगना

5-पेशाब से खून आना

6-पेशाब से झाग आना

7-पेशाब का रंग बदल जाना

8-रात के समय पेशाब ज्यादा होना

9-आंखों के आस-पास सूजन

10-पैरों और टखनों में सूजन

11-भूख न लगना

12-मांसपेशियों में ऐंठन

13-हीमोग्लोबिन कम हो जाना

14-वजन बढऩा

ये है ट्रीटमेंट

1-स्वस्थ आहार जैसे फल, 2-सब्जियां, दाल प्रोटीन और हाईड्रेशन की दिनभर की मात्रा को बनाए रखें

3-ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.

4-रोज एक्सरसाइज करें.

5-धूम्रपान और शराब की तरह हार्मफुल चीजों से बचें.

6-दवाओं का सही तरीके से उपयोग करें.

7-डॉक्टर से मेडिकल चेकअप कराते रहें.

8- फास्ट फूड न खाएं.

9- किडनी का कोई भी लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

युवाओं में किडनी की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसका कारण फास्ट फूड हैइसका सेवन कम करना होगा.

संदीप चौधरी, सीएमओ वाराणसी