वाराणसी (ब्यूरो)हत्यारी बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई वीडीए ने दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रखाध्वस्तीकरण से पहले दोनों तरफ से बेरिकेडिंग कर दी गई थीलोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया थावीडीए कर्मी दिनभर बिल्डिंग की छतों व दीवारों पर हथौड़ा और रंभा चलाते दिखाते रहेध्वस्तीकरण के दौरान अचानक दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया हैदुकानदारों का कहना था कि पता नहीं कितने दिन तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलेगीदुकान बंद होने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा हैइसका भरपाई करना मुश्किल होगाविरोध-प्रदर्शन के चलते वीडीए वीसी ने ध्वस्तीकरण के समय में बदलाव कर दियाअब इसे रात में ढहाया जाएगा

रोक दिया था रास्ता

हत्यारी बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए गुरुवार को भी संयुक्त सचिव परमानंद की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक वीडीएकर्मी बुलडोजर, हथौड़ा और रंभा लेकर आ धमके थेउधर, टीम के आने से पहले ही पुलिस फोर्स ने गोदौलिया चौराहे और बांसफाटक पर बेरिकेडिंग कर रास्ते को रोक दिया थाइसके बाद पहुंची टीम ने भवन पर हथौड़ा चलाना शुरू किया हैशाम तक तीसरे मंजिल की दीवारों को तोड़ दिया गया था.

दो दिनों से दुकानें बंद

वीडीए वीसी अभिषेक गोयल ने बताया कि ध्वस्तीकरण के चलते दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा हैदो दिनों से गोदौलिया से बांसफाटक क्षेत्र की दुकानें बंद हैंइसको लेकर दुकानदारों ने भी नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया हैउनके विरोध को ध्यान में रखते हुए ध्वस्तीकरण के समय में बदलाव किया गया हैबता दें कि पिछले दिनों निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से ईंट गिरने से युवती की मौत होने के बाद जांच में पूरी बिल्डिंग ही अवैध पाई गईमहिला की मौत के बाद वीडीए जागा और भवन की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की.

दुकानदारों को भारी नुकसान

ध्वस्तीकरण को लेकर दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया हैक्षेत्रीय पार्षद मनोज कुमार सिंह का कहना है कि गौदोलिया सबसे बड़ा बाजार हैप्रतिदिन हजारों की संख्या में टूरिस्ट आते हंैयह बिल्डिंग एक दिन में ध्वस्त होने वाला नहीं हैएक बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के लिए पूरे रास्ते को बंद कर दिया गया हैइसके चलते टूरिस्टों को दिक्कत हो रही है दुकानदारों का कारोबार मर रहा हैबीस से तीस हजार रेंट पर लोगों ने दुकानें ले रखी हैउनका कोई काम नहीं हो पा रहा है न बोहनी न बट्टा हो रहा हैसभी लोग अपनी समस्या लेकर मेरे पास आ रहे हैइस क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते सभी लोग समस्या लेकर मेरे पास आ रहे हैविकास प्राधिकरण ही कुछ ऐसा रास्ता निकाले जिससे उनका भी कार्य होता रहे और आवागमन भी न बाधित हो.

25 हजार रुपये देते हैं किराया

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से दुखी होकर दुकानदार कृष्णा सेठ का कहना है कि बगल में मेरा दुकान हैदो दिनों से बंद चल रहा हैप्रतिमाह 25 हजार रुपये किराया देते हंैध्वस्तीकरण के चलते ऐसे ही दुकान बंद रहेगा तो किराया कहां से निकलेगाअधिकारी तो किराया देेंगे नहीं दुकानदारों को ही किराया का इंतजाम करना पड़ेगाबोहनी होगी तभी परिवार को दाल रोटी चलेगा नहीं तो भूखे रहेंगेऐसे में वीडीए अफसरों को दुकानदारों को ध्यान देते हुए रात में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें और दिन में दुकानों को खोलने दें ताकि किसी को परेशान न होदो दिनों से चल रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से जनता परेशान हैअंदर की परेशानी वीडीए के अफसरों को समझ में नहीं आ रहा है.

शाम तक तीसरी मंजिल की दीवारों को तोड़ दिया गयालगातार दो दिनों से चल रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया हैइसको देखते हुए अब रात में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

परमानंद यादव, संयुक्त सचिव, वीडीए