वाराणसी (ब्यूरो)संक्रमित होने वाले 99 प्रतिशत मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में ही हो जा रहा है। मौत के आंकड़े की बात करें तो अब तक चार संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है, जबकि दूसरी लहर में 11 मार्च से जुलाई 2021 तक संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के पार हो गयी थी और 396 लोगों की मौत हुई थी।

697 मरीज स्वस्थ
मंगलवार को 427 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। 697 लोगों ने बीमारी को मात दी। नए मामलों के साथ कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 3239 पहुंच गई है। इनमें से 18 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी को होम आइसोलेट किया है। इससे पहले जिले में 10 जनवरी से कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या एक हजार के पार चल रही थी, जो अब पांच हजार से ऊपर हो गयी है।

पहली व दूसरी लहर में 773 मौत
कोरोना की पहली लहर में संक्रमितों की संख्या 23 हजार तक पहुंच गयी थी और 377 मौत हुई थी। हालांकि उस समय भी क्रिटिकल स्थिति नहीं थी। सीरियस होने पर मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती कर लिया जाता था। दूसरी लहर में कोरोना ने जमकर तांडव मचाया। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या दो हजार से अधिक हो जाने के कारण अधिकतर को इलाज नहीं मिल पा रहा था। अप्रैल में हर दिन औसतन 8 मौत हो रही थी। संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार हो गयी थी। सरकारी रिकार्ड में कोविड की पहली लहर (21 मार्च 2020 से दस मार्च 2021 तक) के दौरान 377 लोगों की मौत दर्ज है। वहीं दूसरी लहर में यानी 11 मार्च 2021 से अगस्त 2021 तक 396 लोगों की मौत होने की बात है। इस तरह कुल 773 लोगों की मौत दर्ज है।

पिछले 10 दिन की स्थिति
तिथि एक्टिव मरीज भर्ती मरीज
25 जनवरी : 3239 04
24 जनवरी : 3509 04
23 जनवरी : 3697 04
22 जनवरी : 3854 05
21 जनवरी : 3881 10
20 जनवरी : 3869 02
19 जनवरी : 4151 02
18 जनवरी : 4540 03
17 जनवरी : 4716 05
16 जनवरी : 4490 03

जिले में संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। संक्रमित होने वाले मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में ही हो रहा है और केवल एक प्रतिशत लोगों को ही अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है।
-डा। संदीप चौधरी, सीएमओ