काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का इंतजार खत्म हुआ। अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह ट्रेन स्पेशल बनकर 14 जून से फिर दौड़ेगी। आरक्षण कार्यालय के कंप्यूटर में संचालन शुरू होने की सूचना भी अपडेट हो गई है। बता दें कि कोरोना के चलते इस ट्रेन का संचालन रोक दिया गया था। अब दोबारा से इसको 14 जून से अगले आदेश तक वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा। यह बादशाहपुर के रास्ते प्रतापगढ़, लखनऊ होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 05127 मंडुवाडीह-नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस रोजाना दोपहर 01.30 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 5.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से 15 जून दिन मंगलवार से अगले आदेश तक रोजाना सुबह 11.35 बजे छूटकर भोर में 04.50 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी।

ये होगा ट्रेन का रूट-

ट्रेन सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, सुरियावां, जंघई, बादशाहपुर, दांदूपुर, प्रतापगढ़, अन्तू, अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, बछरावां, लखनऊ, सण्डीला, बालामऊ, हरदोई, शाहाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, पिलखुआ तथा गाजियाबाद होकर नई दिल्ली जाएगी।