वाराणसी (ब्यूरो)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के सहयोग से डार्क पैटर्न बस्टर हैकथॉन 2023 (डीपीबीएच-2023) के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी कीयह आयोजन डिजिटल पारदर्शिता और उपभोक्ता सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में शिक्षा जगत और सरकार के बीच तालमेल को प्रदर्शित करते हुए भ्रामक ऑनलाइन प्रचारों को खत्म करने की दिशा में हमारी सामूहिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अवसर हैइस मौके पर बड़े भाषा मॉडल, लारा का विकास किया गया, जिसे ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर डार्क पैटर्न का सटीक पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

छात्रों को किया प्रेरित

26 अक्टूबर, 2023 को उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा शुरू किया गया डीपीबीएच-2023, डार्क पैटर्न का पता लगाने और उसका मुकाबला करने के उद्देश्य से अभिनव समाधानों के लिए एक प्रकाशस्तंभ बन गया हैएप या सॉफ्टवेयर-आधारित समाधान विकसित करने के हैकथॉन के उद्देश्य ने आईआईटी और एनआईटी सहित 150 प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों के 500 से अधिक छात्रों को प्रेरित किया है और इस उद्देश्य में योगदान देने के लिए 150 से अधिक विषय विशेषज्ञों और निर्णायक सदस्यों को शामिल किया हैउपभोक्ता मामले विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने अपने विचार रखे.