वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में लगातार दो साल कोविड की मार सहकर उबरा इलेक्ट्रनिक बाजार दीवाली की खरीदारी को लेकर धूम मचाने को बेकरार हैशोरूम्स और शॉप पर स्मार्ट और एंड्रायड एलईडी, डबल डोर, बड़े डबल डोर, साइड बाई साइड की फ्रीज, फ्रंट और टॉप लोड वाशिंग मशीन की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली हैनागरिक अपने बजट और सुविधा के अनुरूप खरीदारी करने में जुटे हैंइलेक्ट्रानिक्स बाजार पर कोविड और ई-कामर्स कंपनियों का असर तो जरूर पड़ रहा हैलेकिन व्यापारियों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है.

एलईडी ऑन डिमांड

इलेक्ट्रानिक्स सामानों में इस बार 12 हजार से दो लाख तक के फ्रीज, 12 हजार से 70 हजार तक के वाशिंग मशीन, 25 हजार से 90 हजार तक के एसी (एयर कंडीशनर) और 3 हजार से लेकर 10 हजार तक की रेंज में उपलब्ध गीजर ने बाजार पकड़ लिया है.

बढ़ रहे कस्टमर्स

बाजार में इलेक्ट्रानिक्स सामान खरीदने वालों की संख्या में दिनोदिन इजाफा हो रहा हैस्मार्ट और एंड्रायड एलईडी, डबल डोर फ्रीज, फ्रंट और टॉप लोड वाशिंग मशीन की डिमांड आने वाले दिनों में अधिक रहने वाली हैव्यापारियों का कहना है कि इस वर्ष 50 से 75 हजार रुपये के बीच के इलेक्ट्रानिक्स सामानों की खूब बिक्री हो रही हैआनलाइन मार्केट की वजह से करीब 10 फीसद तक कारोबार प्रभावित भी हो रहा है

डबल डोर फ्रीज की मांग

एंड्रायड एलईडी टीवी के बाद फ्रीज की डिमांड सबसे अधिक देखने को मिल रही हैसिंगल डोर से लेकर डबल डोर फ्रीज का क्रेज लोगों में देखा जा रहा हैक्षमता, क्वाइल और कूलिंग कैपिसिटी के अनुसार लोग फ्रीज ले रहे हैंसिंगल डोर फ्रीज की कीमत 15 हजार से लेकर 25,000 और डबल डोर डिजिटल की कीमत 30 हजार से दो लाख तक है.

ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन

मैनुअल मशीन से लेकर फुल ऑटोमैटिक फीचर वाली वाशिंग मशीन की भी डिमांड हैसेमी ऑटोमैटिक में कपड़े खुद डालने और निकालने पड़ते हैं लेकिन ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में कपड़ा डालने से लेकर सुखाने तक का काम मशीन ही करती हैइसमें 8.5 किलो के वाशिंग मशीन की कीमत 15,990 रुपये और सेमी ऑटोमैटिक 6.2 किलो क्षमता वाली मशीन की कीमत 16,990 रुपये हैऑफर और कैशबैक की सुविधा से कस्टमर्स को लुभाने में कंपनियां जुटी हैं.

अतिरिक्त स्टॉक मंगाने की तैयारी

इलेक्ट्रॉनिक बाजार को दशहरे से मिली संजीवनी ने कारोबारियों की उम्मीदों को बड़ा कर दियासबसे बड़ा फायदा एलईडी (पैनल) ने दिया हैइस सीजन के एलईडी की बिक्री/बुकिंग की डिमांड खूब हैत्योहारी सीजन में वॉशिंग मशीन सैकड़ों यूनिट बिक्री का अनुमान हैएसी की बिक्री की उम्मीद थोड़ी कम है क्योंकि अब सर्दियां भी आ गई हैऐसे दिन बढ़ रहे डिमांड को देखते हुए दिवाली के लिए इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी अतिरिक्त स्टॉक मंगाने की तैयारी कर रहे हैं.

अभी रेग्युलर ही खरीद बिक्री चल रही हैदीवाली-धनतेरस के दिन जैसे-जैसे करीब आएंगेकारोबार रफ्तार पकड़ लेगालगन सीजन से काफी उम्मीद है

सरोज कुमार मिश्रा, शक्ति इलेक्ट्रानिक और इलेक्ट्रिक

बाजार काफी अच्छा हो गया हैफाइनेंस की सुविधा के चलते कोई भी कस्टमर 990 रुपए से अपनी पसंद का सामान खरीद कर घर ले जा सकता हैैकैशबैक भी दिया जा रहा है

अंकित अग्रवाल, वैल्यू प्लस

आगामी दिनों में बेहतर की उम्मीद हैटॉप इन टाउन में हर खरीद पर गिफ्ट है और विभिन्न कंपनियों की तरफ से प्रोडक्ट पर 25 फीसदी तक का इनटैैंैस्ट कैशबैक दिया जा रहा हैसभी कंपनियों की फाइनेंस की सर्विस अवेलेवल है.

बिनोद सेठ, मैनेजर, टाप इन टाउन

इलेक्ट्रॉनिक्स का रिस्पॉन्स लगातार बढ़ रहा हैइस बार कंपनियों ने सभी की पसंद के अनुसार स्कीम दी हैदीवापली के बाद शादी सीजन में इलेक्ट्रॉनिक बाजार अपनी पूरी रौ में होगा.

अजीत उपाध्याय, काशिका इलेक्ट्रानिक्स एंड फर्निचर