वाराणसी (ब्यूरो)नवरात्र में करीब 9 दिनों तक पावर कट से राहत के बाद कक बार फिर बनारस में बिजली कटौती शुरू हो गई हैआपके घर में बिजली कब है और कब चली जाएगी, इसका कोई भरोसा नहीं हैऐसा तब हो रहा है जब बनारस में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का आदेश हैविजयादशमी के दिन से ही शहर के करीब-करीब हर एरिया में कटौती शुरू हो गई हैदशमी के दिन जहां तमाम एरिया में अलग-अलग समय पर एक से दो घंटे की पावर कट हुई, वहीं बुधवार को सुबह से कटौती का खेल शुरू हो गयालक्सा, गोदौलिया, कमच्छा समेत दर्जनों एरिया में सुबह 8.30 बजे ही पावर सप्लाई ठप हो गईकरीब एक घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुईइस दौरान सुबह के समय लोगों को खासकर महिलाओं को कामकाज करने में दिक्कत का सामना करना पड़ाइसी तरह चेतगंज, जगतगंज लहुराबीर आदि क्षेत्रों में भी दो से ढाई घंटे बत्ती गुल रही

जवाब तक नहीं देते

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा हैबत्ती गुल होने के बाद जेई से लेकर एसडीओ और एक्सईएन तक फोन उठाकर यह बताने की भी जहमत नहीं उठा रहे हैं कि आखिर किस वजह से लाइट काटी जा रही हैयही नहीं बिजली विभाग के वाट्सअप ग्रुप पर भी किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है

कई एरिया में ट्रिपिंग शुरू

बिजली की आंखमिचौली ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया हैसिटी में तापमान के घटने के साथ ही बिजली की आंखमिचौली भी चल रही हैकही ट्रांसफार्मर खराब होने तो कहीं तार टूटने तो फिर कहीं लोकल फॉल्ट का हवाला देकर बिजली कटौती हो रही हैकई एरिया में लोग ट्रिपिंग की समस्या से भी परेशान हैंशहर का ऐसा कोई एरिया नहीं है, जहां आधे से एक घंटे तक पावर कट नहीं हो रहादिन भर में दो से तीन बार बत्ती गुल हो रही हैकुछ एरिया में दो-दो घंटे तक अघोषित कटौती हो रही है

पूरे शहर में समस्या

स्मार्ट सिटी में 24 घंटे निर्बाध पावर सप्लाई का दम भरने वाले बिजली विभाग के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हंैकिसी एक या दो एरिया में नहीं सिटी के करीब-करीब हर एरिया में पावर कट की समस्या बनी हुई हैशिवपुर, जगतगंज, खोजवां, लोहटिया, पहडिय़ा, पांडेयपुर, प्रेमचंद नगर कॉलोनी, नई बस्ती, मुढैला, मंडुआडीह, महमूरगंज, सिगरा, रथयात्रा, नई सड़क, लक्सा, सिद्धगिरीबाग, मंडुआडीह, लहरतारा, मढ़ौली, चांदपुर, इंडस्ट्रियल एरिया, कमच्छा, गादौलिया आदि इलाकों में बेहिसाब कटौती की शिकायतें मिल रही हैंइन सभी एरियास में हर दो से तीन घंटे में लाइन ट्रिप कर रही है

प्रॉपर मेंटीनेंस न होने से लोकल फॉल्ट की समस्याएं आती हैंइससे कुछ देर के लिए सप्लाई बंद होती हैनिर्बाध बिजली देने के लिए जहां कहीं भी समस्या आ रही है, उसे तत्काल दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा हैअगर बगैर किसी वजह के पॉवर कट हो रहा है तो इसकी जानकारी सभी उपखण्डों से लेकर व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा

एपी शुक्ला, चीफ इंजीनियर, पीवीवीएनएल