वाराणसी (ब्यूरो)ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी कोई नई बात नहीं हैबिहार में शराबबंदी के बाद विभिन्न मार्गों से भले ही शराब लाया जाता हो, लेकिन सबसे ज्यादा शराब की तस्करी रेलमार्ग से ही हो रही हैट्रेनों से शराब तस्करी का नया तरीका सामने आया हैइस कड़ी में मालगाड़ी के इंजन से भारी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई है.

कंट्रोल रूम को मिली सूचना

आरपीएफ कंट्रोल रूम को शनिवार की रात सैयदराजा स्टेशन पर पास एक खाली मालगाड़ी के इंजन में तस्करी के लिए शराब की बोतलें रखे होने की सूचना मिलीइसे बिहार ले जाने की तैयारी थीमालगाड़ी सैयदराजा से खुलने के बाद सासाराम के पास कुमाऊं स्टेशन पर पहुंची थीतब तक आरपीएफ ने अपना जाल बिछा दियाइस दौरान सासाराम आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक पीके रावत ने पेट्रोङ्क्षलग टीम को सूचना देकर छापा मार दिया.

ली गई तलाशी

कुमाऊं स्टेशन पर मालगाड़ी रात लगभग 10:33 बजे पहुंची थी। 10:45 बजे तक तलाशी ली गईइस दौरान खाली मालगाड़ी के इंजन के सात नंबर वैगन से बीयर की 168 केन व अंग्रेजी शराब की 327 बोतल बरामद की गईवैगन के अंदर ही मौजूद रोहतास (बिहार) डालमियानगर नगर निवासी अंकुर जैन व सनी कुमार को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लियाहालांकि तीन तस्कर ङ्क्षरटू यादव, शिव कुमार व आनंद कुमार मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

बर्थरा में रखी गई शराब

पकड़े गए दोनों तस्करों ने बताया कि चंदौली के बर्थरा से शराब लेकर बाइक से चंदौली स्टेशन लाया गयाशराब को पांचों ने मिलकर खाली पड़ी मालगाड़ी के वैगन में रख दियातस्कर शराब को बेचने के लिए डेहरी ले जा रहे थेपकड़े गए दोनों अभियुक्तों व इनके कब्जे से बरामद शराब को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी सासाराम को सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है.