वाराणसी (ब्यूरो)पैरेंट्स के सेप्रेशन की वजह से उन मासूम ब'चों की जिंदगी तबाह हो रही है, जिनका कोई कसूर भी नहीं हैकोर्ट में लगातार बढ़ रहे डायवोर्स के केस में ब'चे बुरी तरह से पीस रहे हैंइससे न सिर्फ वे परेशान हो रहे हैं, बल्कि उनके मेंटल हेल्थ पर भी गहरा असर पड़ रहा है.

केस-1

फैमिली कोर्ट में आई एक मासूम बच्ची ने कहा, जज अंकल मैं बड़ी होने से डरती हूं, जब भी मैं कोर्ट में औरतों की लंबी लाइन देखती हूं तो दुआ करती हूं कि मुझे बेटी पैदा न हो, अंकल जो मुजरिम है आप उनको तो सजा दे देंगे, लेकिन मुझे अभी जो सजा मिल रही है, उसका क्याये सब तो अपने-अपने घमंड में खुश हैंतलाक लेने-देने वाले क्यों ये नहंी सोचते कि मुझ जैसे बेटियां और बेटे उम्र भर एक घराने को तरसेंगेहमें पैसा प्रॉपर्टी नहीं, मां-बाप का साथ चाहिएजज अंकल सजा इन्हें नहीं मुझे सुनाई जाए

केस-2

चार दिन पहले दिल्ली के फैमिली कोर्ट में 9 साल से चल रहे तलाक के एक केस में सुनवाई अंतिम चरण में चल रही थीइस दौरान पहुंचे कपल्स के 11 साल के बेटे से जब जज ने पूछा कि वह किसके पास रहना चाहता है तो उस बच्चे ने अपने मां-बाप के रिश्ते को बचाने के लिए कहा कि मुझे दोनों के साथ रहना हैअगर ऐसा नहीं होता तो मुझे भी मम्मी-पापा से तलाक दे दीजिएबच्चे के इस फैसले के बाद कपल्स ने न सिर्फ तलाक का फैसला वापस लिया, बल्कि वे साथ रहने को भी तैयार हो गए

ये तो सिर्फ दो बच्चों की कहानी हैबनारस के फैमिली कोर्ट में भी ऐसे सैकड़ों बच्चे आ रहे हैं, जो अपने मम्मी-पापा के तलाक को लेकर कोर्ट में बेहद भावुक हो जाते हैं और मां-बाप दोनों के साथ रहने की जिद जज से करते हैं, लेकिन उनके पैरेंट्स की जिद और अहंकार के आगे उनके बच्चों की कोई नहीं सुनतामां-बाप के बीच बिगड़ते रिश्तों की वजह से बच्चों की बिगड़ती स्थिति पर पढि़ए यह रिपार्ट

एकाकी जीवन को विवश

परिवार कल्याण विशेषज्ञ रेखा श्रीवास्तव बताती हैं कि माता-पिता का तलाक होने पर बच्चों को इसका दंश सबसे अधिक झेलना पड़ता है, क्योंकि बिना किसी कारण के ही बच्चों का अपने तमाम रिश्तों से अलगाव हो जाता हैपिता मिलता है तो मां नहीं मां मिलती है तो पिता नहींननिहाल या ददिहाल या कभी-कभी दोनों से यहां तक कि कई बार तो सगे भाई बहन भी माता पिता के बीच बंट जाते हैं.

अच्छी नजर से नहीं देखते

रेखा बताती है कि कई बार जब ऐसा बच्चा अन्य बच्चों के रिश्तेदारों के साथ इमोशनल बॉडिंग को देखता है तो अपने जीवन के खालीपन के लिए अपने पैरेंट्स को दोषी मान कर उनके प्रति नकारात्मक विचारों से भर जाता हैकुंठित होने से उसमें हीन भावना जन्म लेने लगती हैवहीं समाज में आज भी तलाकशुदा महिला या उसके बच्चे को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता

आत्मीय रिश्तों से तलाक

उनका कहना है कि कई बार बेटे की चाहत में बेटियां होने पर पति नाहक ही पत्नी को तलाक देने पर आमादा होता है तो कई बार करियर की महत्वाकांक्षा में तलाक की नौबत आ जाती हैकई बार पति और पत्नी पक्ष की बेवजह की खींच तान या वर्चस्व की लड़ाई में तलाक होते हैं जो कि वास्तव में जाने अंजाने बच्चों का उनके तमाम आत्मीय रिश्तों से तलाक करा देते हैंबच्चे को पारिवारिक संस्कार नहीं मिल पाता.

छवि बनाते दागदार

बच्चा जिस भी पैरेंट्स के पास रहता है वह खुद को सही ठहराने की कोशिश में बच्चे के मन में उसके अलग रह रहे माता या पिता की छवि को इतना अधिक दागदार नकारात्मक बना देता है कि पूर्वाग्रह ग्रसित होने के कारण विवाह के बाद वह अपने जीवन साथी पर भी विश्वास करने से डरता है और छले जाने की आशंका में अपना मैरिटल लाइफ बर्बाद कर बैठता है.

ये बच्चों के गुनहगार

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक्सपर्ट एडवोकेट अंशुमान त्रिपाठी बताते हैं कि सिटी में ऐसे कई केसेस लगातार आए हैं और आ भी रहे हैं, जिसमें माइनर बच्चे तलाक लेने वाले अपने माता-पिता को लेकर बेहद डिस्टर्ब रहते हैंजो लोग भी तलाक का केस फाइल कर रहे हंै, उसमें ज्यादातर बच्चे की कस्टडी को लेकर भी लड़ाई लड़ते हैंऐसे में उनके बच्चे जब कोर्ट में आते हैं तो वे पैरेंट्स के झगड़े देखकर बेहद ही मायूसी वाली स्थिति में आ जाते हैं

कोर्ट तलाक के पक्ष नहीं

उनका कहना है कि कोर्ट कभी भी तलाक के पक्ष में नहीं रहा है, अगर ग्राउंड नहीं बनता है तो केस डिसमिस हो जाता हैहां अगर लगाए गए एलिगेंसेस साबित हो जाते हैं तो ये आसानी से मिल जाता हैफिर भी कोर्ट प्रयास करता है कि दोनों अलग न होंखासकर जब कपल्स का छोटा बच्चा होता हैइसके लिए कोर्ट बकायदा मीडिएशन कराती हैअब हर कोर्ट में एक कंसिलिएटर नियुक्त कर दिया गया है, जो दोनों पार्टी की काउंसिलिंग करती हैताकि मां-बाप से बच्चों का रिश्ता ना टूटे.

कपल्स में आएगी समझ

एडवोकेट सौरभ श्रीवास्तव कहते हैं कि शादी जैसे रिश्ते को निभाने के लिए पहले मेंटली, फिजिकली और सामाजिक रूप से मेच्योर्ड होना पड़ेगादोनों को मेच्योर्ड होना होगा, तभी आप किसी रिश्ते को निभा पाएंगे और जब रिश्ते बने रहेंगे तो बच्चों पर आज जो बीत रहा है वो नहीं होगाजिस रिलेशन में मेच्योरिटी नहीं है, वैसे लोगों के बच्चे ही इस स्टेज तक पहुंच रहे हैंफैमिली कोर्ट में 40 टू 50 परसेंट केसेस ऐसे हैं जो जालसाजी का शिकार होकर आ रहे हैंइसमें 40 परसेंट केस अपने आप खारिज भी हो जाते हैं.

मायका पक्ष बन रहा कारण

उनका कहना है कि कई ऐसे केस सामने आए हैं, जिसमें पाया गया है कि महिलाओं का इगो सातवें आसमान पर हैअगर महिला की गलती है तो वो इगो में आकर तलाक ले लेती है, फिर कुछ समय के बाद उसके साथ उसके बच्चे को भी सारी समस्या झेलनी पड़ती हैएक ऐसा केस आया था जिसमें लड़की ने इगो मे आकर तलाक का केस फाइल कर दिया थाउसका एक बच्चा भी था, लेकिन महिला अपने 10 साल के बेटे को उसके पिता तक से मिलने तक नहीं दे रही थी.

कोर्ट पहुंचने वाले ज्यादातर मामले आपस में बातचीत से हल हो सकते हैं, लेकिन पक्षकारों के अहम बाधक साबित हो रहे हैंन्यायालय में मध्यस्थता के जरिये अधिकतर मामले सुलझाये जा रहे हैंइससे तलाक की दहलीज तक पहुंचे मामलों में भी समझौता होता है और परिवार बिखरने से बच जाते हैं.

रेखा श्रीवास्तव, परिवार कल्याण विशेषज्ञ

यह सही है कि उनके सारे रिश्तेदारों से संबंध खत्म हो जाता है, लेकिन बच्चे से पिता का संबंध कभी नहीं खत्म होतातलाक के बाद भी महिला को उसके बच्चे के पिता या पिता को उसकी मां का नाम तो बताना ही होगाइस टाइटल को बच्चों से कोई नहीं छीन सकताइसके लिए बकायदा एक्ट भी हैसेक्शन 26 के अंतर्गत कोर्ट नाबालिग बच्चे से मिलने का अधिकार देती है.

अंशुमान त्रिपाठी, सीनियर एडवोकेट-डिस्ट्रिक्ट कोर्ट

यह मां-बाप की जिम्मेदारी है कि वे देखें कि उनकी बेटी या बेटा शादी के लायक है या नहीं, उसमें मेच्योरिटी आई है या नहींजब तक उसमें रिश्तों के महत्व या दुनियादारी की समझ नहीं होगी, तब तक वह शादी को कभी भी अच्छे से नहीं निभा सकतेइसमें सबसे ज्यादा नुकसान मासूम बच्चों का हो रहा है.

सौरभ श्रीवास्तव, एडवोकेट-डिस्ट्रिक कोर्ट

जब किसी का तलाक होता है तो बच्चा किसी एक नहीं दोनों के पास रहना चाहता हैअगर डायवोर्स हो गया तो ऐसी स्थिति में बच्चा जेंडर बायस्ड हो जाता हैक्योंकि वो हमेशा एक जेंडर के खिलाफ ही सुन और सीख रहा हैइससे उसका मेंटल स्टेटस जो बिगड़ता है वो उसके बड़े होने पर भी बना रहता हैजो कभी न कभी ब्लास्ट जरूर करता हैकपल्स अपने झगड़े से बच्चे की लाइफ खुद खराब कर रहे हैंइससे उन्हें बाहर आने की जरूरत है

डॉअंशु शुक्ला, सोशियोलॉजिस्ट