वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा चुनाव सीट वाराणसी में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में गुरुवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गयाइसके साथ ही मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गईशुक्रवार को पुलिस लाइन, यूपी कॉलेज, जगतपुर कॉलेज और कृषक इंटर कालेज से पोङ्क्षलग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना होंगीइसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैडीएम एसराजलिंगम ने बताया, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगापुलिस लाइन के मैदान में पोलिंग पार्टियों के रवाना होने व बूथ की व्यवस्था से सम्बन्धित कार्य व मतदान के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएउन्होंने ईवीएम के मूवमेंट से संबंधित गाइड लाइन, पोलिंग एजेंट से संबंधित गाइड लाइन, मोबाइल फोन बूथ के बाहर रखने, पोलिंग बूथ की 200 मीटर परिधि से बाहर मतदाता अपने वाहन खड़े करेंगेमतदान के पश्चात ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होने तक फोर्स की पूरी जिम्मेदारी होगी

मैदान में मोदी समेत सात कैंडिडेट

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा से पीएम नरेंद्र मोदी, इंडी गठबंधन से अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी, पीडीएम से गगन यादव समेत कुल सात उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैंधूप व गर्मी की परवाह किए बगैर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थेपार्टी के शीर्ष नेताओं की जनसभा तो हो ही रही थी शहर से लेकर गांवों की गलियों और चट्टी चौपालों में भी उम्मीदवार हाथ जोड़ विनती कर मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गयाएक जून को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन, यूपी कालेज, जगतपुर डिग्री कालेज व कृषक इंटर कालेज से पोङ्क्षलग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगीइसके लिए गुरुवार को देर शाम तक तैयारी को अमलीजामा पहनाया गया.

सुबह छह बजे पहुंचें मंडी

डीएम ने पीठासीन अधिकारियों व मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि 31 मई को पोङ्क्षलग पार्टी रवानगी स्थलों में प्रत्येक दशा में सुबह छह बजे पहुंचेंगे और रिपोर्ट करेंगेसभी पार्टी निर्वाचन संबंधी अपनी सभी सामग्री प्राप्त कर अपने निर्धारित बूथ की ओर प्रस्थान करेंगेयह निर्देश तीव्र गर्मी को देखते हुए निर्गत किया गया है, ताकि सभी पोङ्क्षलग पार्टियां दोपहर से पहले 11 बजे तक अपने बूथ पर पहुंच जाएं.

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 19.98 लाख मतदाता

वाराणसी संसदीय सीट पर पांच विधानसभाओं में लगभग 19.98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेविस क्षेत्र रोहनियां, उत्तरी, दक्षिणी, कैंट व सेवापुरी में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 97 हजार 577 हैइसमें महिला 913692, पुरुष मतदाताओं की संख्या 1083750 व थर्ड जेंडर 135 हैंवाराणसी के अजगरा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र चंदौली संसदीय क्षेत्र में आता हैवाराणसी के 748706 मतदाता चंदौली के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे

एक नजर में तैयारी

मतदान केंद्र 1034

मतदेय स्थल 2654

जोन 21

सेक्टर मजिस्ट्रेट 188

जोनल मजिस्ट्रेट 25

ये हैं वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत एक जून को मतदान होगामतदान के समय ऐसे मतदाता जिनके पास अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र न हो, वह 12 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैंमतदान के दौरान मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों/डाकघरों की ओर से जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआइ की ओर से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से निर्गत कार्ड मतदेय स्थलों (पोङ्क्षलग बूथ) पर मतदाताओं की पहचान के लिए अनुमन्य होंगे.

बीएलओ की पर्ची भी मान्य

डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि बीएलओ की ओर से वितरित मतदाता सूचना पर्ची को पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य नहीं किया जाएगामतदाताओं को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए उपर्युक्त में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज लाना अनिवार्य होगाइसके अलावा, प्रवासी निर्वाचकों को केवल उनके मूल पासपोर्ट के आधार पर ही पहचाना जाएगाबताया कि मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने व पोङ्क्षलग बूथ जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के साथ वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग कर सकते हैं.