वाराणसी (ब्यूरो)लोकतंत्र के उत्सव में कल एक जून को देश की पॉवरफुल सीट वाराणसी में वोटिंग होगी। 4 जून को जिस दिलचस्पी के साथ लोग काउंटिंग के उतार-चढ़ाव को जानने को उत्सुक होंगे, उतनी ही बेसब्री पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के परिणाम जानने में होगीकाशी की गलियों के साथ चट्टी, चौराहों और चाय अडिय़ों पर सिर्फ एक ही चर्चा हो रही है कि वाराणसी सीट पर कितनी बड़ी जीत होगीभाजपा ने प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को दस लाख वोट दिलाने का लक्ष्य लिया हैउधर, कांग्रेस-सपा गठबंधन ने प्रत्याशी अजय राय के लिए बड़ी लाइन खींचने की रणनीति पर काम किया हैइसके लिए खासकर भाजपा, कांग्रेस व सपा के दिग्गज नेताओं ने गुरुवार सुबह से शाम छह बजे तक पूरे शहर को मथ दिया

बीजेपी: मतदान का रिकॉर्ड बनाएगी काशी

लोकसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई और पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के लिए प्रार्थना कीशहर छोडऩे से पहले अमित शाह ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और कहा कि जीत इतनी बड़ी होनी चाहिए, जिसे भविष्य में कोई तोड़ नहीं सकेअभी तक काशी की जनता ने अपने निर्णय से पूरे देश को चौकाया है, उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही देखने को मिलेगाअमित शाह के अलावा दिग्गज नेता सुनील बंसल, सीआर पाटिल, पीयूष गोयल, केशव मौर्या, राकेश सचान, माधवी लता, नितिन अग्रवाल, डॉकृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, रामचंद्र प्रधान, मोहन यादव, देवेंद्र फडनवीस, गिरिश यादव समेत कई स्टार प्रचारकों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और रिकॉर्ड मतदान की अपील की

इंडी गठबंधन: परिवर्तन का दिलाया संकल्प

कांग्रेस और सपा के दिग्गज नेताओं के इंडी गठबंणन के सभी कार्यकर्ताओं ने अंतिम दिन जमकर प्रचार कियाकचहरी में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया गयाइसके अलावा रामापुरा, रेवड़ी, भेलूपुर, भदैनी, अस्सी होते हुए जगन्नाथ मंदिर तक जनता से संवाद कियाइसके अलावा सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, अविनाथ पांडेय, प्रमोद तिवारी, सुरेंद्र पटेल, रामआसरे विश्वकर्मा समेत स्टार प्रचारकों ने शहर में गली-मुहल्लों में शाम छह बजे तक जमकर प्रचार कियासभी ने प्रचार के दौरान परिवर्तन का संकल्प दिलाकर काशी के सुनियोजित विकास की बात कही

चाय की अड़ी पर लगी चौपाल

अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी पर सुबह से रात तक सिर्फ चुनाव की चर्चा होती रहीहर कोई अपने-अपने आंकड़ों के हिसाब से वाराणसी में जीत का दावा कर रहा थाचाय की चुस्की के साथ महेश पांडेय ने कहा कि यहां कौन जीतेगा, यह सभी जानते हैं, लेकिन लड़ाई वोट की हैजनसंपर्क के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के सदस्य डॉकृष्णा मुरारी विश्वकर्मा सारनाथ के पैगम्बरपुर पहुंचेजहां माधो चाय की दुकान पर चुनाव को लेकर चर्चा चल रही थीसबकी जुबान पर एक ही सवाल था कि इस बार जीत बड़ी होगीडॉकृष्णा मुरारी ने कहा कि बनारस में विकास और विरासत का संगम दिखता हैशहर के सारनाथ पैगम्बरपुर, मवईयां, सुंदरपुर, मड़ौली, हुकुलगंज, राजातालाब, महमूरगंज, लोहता समेत विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक बैठक के साथ चौपाल लगाईचाय की अडिय़ों पर नहीं, बल्कि गंगा घाट, बाजार, मंडी, शोरूम, स्टोर समेत सभी जगहों पर सिर्फ चुनावी चर्चा ही हो रही है.

सभी 5 विधानसभाओं पर भाजपा

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैंकैंट, उत्तरी और दक्षिणी शहरी क्षेत्र हैं तो रोहनिया व सेवापुरी ग्रामीण क्षेत्र हैंसभी पर भाजपा के विधायक हैं

10 लाख के अंतर से जीत की चुनौती

2014 में मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल से 3,71,784 वोट ज्यादा पाए थेजबकि 2019 में नमो ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की शालिनी यादव को 4,79,505 वोटों से शिकस्त दी थीशालिनी अब भाजपा में हैंभाजपा के दिग्गज नेताओं ने इस बार मतदाताओं को जीत का अंतर बढ़ाकर 10 लाख करने का लक्ष्य दिया हैजीत का यह आंकड़ा पाने के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर हैइसके लिए केंद्रीय मंत्रियों से प्रदेश के मंत्रियों ने सामाजिक, स्वयंसेवी और जागरूक समूहों के साथ जोरदार बैठकें कींयहां यह भी जानना जरूरी है कि 2014 में वाराणी में 58.20 परसेंट वोटिंग हुई थीजबकि 2019 में 59.62 परसेंट वोटिंग हुई थी

काशी का रिजल्ट हर कोई जनता हैइस पर कोई बहस नहीं हो रही हैभाजपा का हर कार्यकर्ता इतिहास रचने के काम में जुटा हैकाशी की जनता ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को रिकॉर्ड मतों से जिताने का मन बना लिया हैएक जून को मतदान प्रतिशत बता देगा कि हमारी जीत कितनी बड़ी है

दिलीप पटेल, अध्यक्ष काशी क्षेत्र भाजपा

कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के प्रति जनता का स्नेह व प्यार साफ नजर आ रहा हैमहंगाई, आरक्षण व वैक्सीन को लेकर जनता में जबर्दस्त नाराजगी दिख रही हैकाशी की जनता ने बदलाव का मूड बनाया गया हैएक जून को रिकॉर्ड मतदान होगा

सुजीत यादव, जिलाध्यक्ष सपा

लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट

कैंडिडेट ----------- वोट ------------- वोट शेयर

नरेंद्र मोदी, भाजपा ---- 6,74,664 --------- 63.62त्न

शालिनी यादव, सपा --- 1,95,159 --------- 18.4त्न

लोकसभा चुनाव 2014 का रिजल्ट

कैंडिडेट ----------- वोट ------------- वोट शेयर

नरेंद्र मोदी, भाजपा ---- 5,81,022 --------- 56.37त्न

अरविंद केजरीवाल, आप- 2,09,238 --------- 20.30त्न