वाराणसी (ब्यूरो)माफिया मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी रहे शूटरों में शुमार वेस्ट यूपी का नामी बदमाश संजीव माहेश्वरी जीवा पहली बार मुहम्मदाबाद के तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड से सुर्खियों में आया थाउसने गाड़ी की बोनट पर चढ़कर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर न सिर्फ विधायक सहित सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, बल्कि स्वचलित हथियारों से कई सौ राउंड गोलियां चलाकर पूर्वांचल को दहला दिया था

गोलियों से भून दिया

29 नवंबर 2005 को भाजपा के मुहम्मदाबाद से विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की गोलियों से भूनकर उस समय हत्या कर दी थी, जब वे सियाड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन कर अपने गांव गोड़उर लौट रहे थे

पुलिया के पास हमला

_ूडीह-कोटवा नारायणपुर मार्ग के बसनिया गांव के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया का लाभ उठाते हुए पहले से मौजूद हमलावरों ने कृष्णानंद राय की गाड़ी पर स्वचलित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थींइस हत्याकांड में मुन्ना बजरंगी के साथ मुजफ्फरनगर निवासी शूटर संजीव माहेश्वरी जीवा का नाम सामने आया थाभाजपा विधायक हत्याकांड को करीब से देखने वाले लोगों का कहना है कि जीवा ने विधायक की गाड़ी पर चढ़कर गोलियां दागी थी

इन लोगों की हुई थी हत्या

कृष्णानंद राय के साथ मुहम्मदाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम शंकर राय, भाजपा के भांवरकोल ब्लाक के मंडल अध्यक्ष रमेश राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, चालक मुन्ना यादव व सरकारी अंग रक्षक निर्भय नारायण उपाध्याय इस गोली कांड में मारे गए थे

ये थे आरोपित

विधायक हत्याकांड में अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी, संजीव महेश्वरी जीवा, एजाजुलहक, राकेश पांडेय, रामू मल्लाह, मंसूर अंसारी, मुन्ना बजरंगी का नाम सामने आया थाहालांकि बाद में सभी कोर्ट से बरी हो गए थे.