- गुरुकुल पद्धति बेस सेंटर बनाने की तैयारी

VARANASI(3 Nov):

कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शहर के बीच एक और कल्चरल सेंटर बनाने की तैयारी पर्यटन विभाग ने शुरू कर दी है। कबीरचौरा इलाके में माध्यमिक स्कूल की जमीन पर यह कल्चरल सेंटर बनाया जाना है। इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। विदेशी पर्यटकों के लिए यह सेंटर खास होगा तो स्थानीय कलाकारों और स्टूडेंट्स को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का नया प्लेटफॉर्म मिल सकेगा।

चार करोड़ आयेगी लागत

दरअसल, कबीरचौरा पर माध्यमिक स्कूल की इमारत में फिलहाल बेसिक शिक्षा का एक ऑफिस है। जिसे अब संस्कृति विभाग को ट्रांसफर किया जाना है। काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर के नजदीक होने की वजह से पर्यटक आसानी से यहां तक आकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे। खासतौर पर विदेशी पर्यटकों को काशी की विरासत से रूबरू कराने के लिए इस केंद्र को डेवलप किया जाना है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह कल्चरल सेंटर गुरुकुल पद्धति पर तैयार किया जाएगा। ताकि यहां संस्कृति को बढ़ावा देने संबंधी अन्य गतिविधियां भी हो सकें। राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए चार करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। भूमि हस्तांतरण संबंधी कार्यवाही संपन्न होने के बाद यहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।