-मंडुआडीह से चलने वाली ट्रेंस का अब 30 जून तक संचालन

पैसेंजर की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेंस के संचालन में विस्तार किया है। इन ट्रेंस में कोच की संरचना पहले की तरह रहेगी तथा कुछ ट्रेंस की रेक संरचना में संशोधन किया जायेगा। जबकि इन ट्रेंस का दिन, समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मंडुआडीह से डेली चलने वाली 02581 मंडुआडीह-नई दिल्ली दैनिक पूजा विशेष ट्रेन का संचालन अब 30 जून तक किया गया है। वहीं वापसी में यह ट्रेन एक जुलाई तक संचालित होगी। मंडुआडीह से प्रत्येक रविवार को चलने वाली 05120 मंडुआडीह-रामेश्वरम साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 जून, वहीं वापसी में यह ट्रेन 30 जून तक चलेगी। संबलपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 08311 संबलपुर-मंडुआडीह द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 30 जून वापसी में यह ट्रेन एक जुलाई तक संचालित होगी। छपरा से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05101 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टíमनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून वापसी में यह ट्रेन दो जुलाई तक संचालित होगी। हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी को 30 जून वापसी में यह ट्रेन दो जुलाई तक संचालित होगी। पुणे से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलने वाली 02031 पुणे-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 जून वापसी में यह ट्रेन एक जुलाई तक संचालित होगी। मंडुआडीह से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 02136 मंडुआडीह-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का विस्तार सात अप्रैल से 30 जून तक कर दिया गया है।