वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा इलेक्शन की डेट डिक्लेयर हो चुकी हैंराजनीतिक व सरकारी तंत्र की समस्त गतिविधियां अब आचार संहिता की जद में हैंजनता ही सर्वोपरि हैइनकी सहूलियत के साथ चुनाव में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए कई एप भी लांच किए गए हैंसी विजिल पर आप जहां सीधे कंप्लेन कर सकेंगेवहीं, केवाईसी में कैंडिडेट की डिटेल मिलेगीइन एप के जरिए घर बैठे ही नये वोटर बनने, करेक्शन, लिस्ट में नाम, मतदान केंद्र से लेकर प्रत्याशियों की डिटेल मिल जाएगीएप में यदि कोई दिक्कत है तो पब्लिक उस पर फीडबैक भी दे रही है

टोल फ्री नंबर-1950

अगर आप ने मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो नाम अवश्य जुड़ा होगा, एक बार टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन कर लीजिएइस पर आपको समस्त जानकारी देनी होगीमतदाता सूची में नाम होगा तो आप को जानकारी मिल जाएगीइस नंबर पर आपको मतदाता सूची समेत बहुत सी जानकारियां मिल जाएंगीआप, बीएलओ से मिलकर भी मतदाता सूची देख सकते हैंबीएलओ का नंबर पार्षद व ग्राम प्रधान के अलावा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं

सी विजिल

आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होती हैइस एप के माध्यम से लोग चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में आयोग को सीधे शिकायत भेज सकते हैंइस पर उल्लंघन संबंधित वीडियो और फोटो भी अपलोड किए जा सकते हैंखास बात यह है कि इसमें आपकी लोकेशन भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगीक्योंकि आयोग का यह एप खुद ही उस जगह की पहचान कर लेगाइससे कोई भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत बिना कहीं जाए की जा सकती है.

वोटर हेल्पलाइन

इस मोबाइल एप पर चुनाव आयोग की ओर से वोटर के लिए उपलब्ध सभी सेवाएं मिलती हैंआप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सबसे पहले निर्वाचन आयोग का एप वोटर हेल्पलाइन खोल लेंइस एप में मतदाताओं के लिए बहुत सी सुविधाएं प्रदान की गई हैंइस एप पर जाकर मतदाता बनने के लिए आप फार्म छह भर दीजिएआपको पहचान संबंधित दस्तावेज, फोटो आदि भी अपलोड करने होंगेइसके अलावा आप वोटर लिस्ट में नाम नाम देखने से लेकर पोलिंग स्टेशन तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

वोटर टर्न आउट

चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के साथ वोट की गिनती व चुनाव नतीजों की जानकारी के लिए यह एप बनाया हैइसमें देश की हर लोकसभा सीट के नतीजों की जानकारी घर बैठे मिलेगी.

सुविधा कैंडिडेट

राजनीतिक दलों और प्रत्याशी को अब किसी चुनावी कार्यक्रम की मंजूरी के लिए चुनाव अधिकारियों के यहां जाने की जरूरत नहीं होगीइस एप के जरिए ही आवेदन करेंगे.

सक्षम ईसीआई

दिव्यांग वोटर इस पर अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते हैंकेंद्र की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैंव्हील चेयर चाहिए तो यह इस एप पर अपनी बुकिंग कर सकते हैं.

केवाईसी

अभी आप जिस संसदीय क्षेत्र के वोटर हैं, वहां के प्रत्याशियों की जानकारी लेने के लिए आपके पास कोई आसान साधन नहीं थाअब चुनाव आयोग के केवाईसी एप से चुनाव लड़ रहे सभी वैध प्रत्याशियों के नाम, संसदीय क्षेत्र, उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामले, उनकी आय व संपत्ति की जानकारी भी देख सकेंगे.

अब तक 35 इंक्वायरी आई

कंट्रोल रूम में बैठे चुनाव कर्मचारियों के अनुसार एप के जरिए अभी इपिक कार्ड की इंक्वायरी ज्यादा आ रही हंैअब तक 35 से अधिक लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है

फैक्ट विद फिगर

7 मई से वाराणसी संसदीय क्षेत्र में नामांकन

14 मई नामांकन की अंतिम तारीख

15 मई को नामांकन पत्रों की जांच

17 मई तक नाम वापसी

1 जून को मतदान

4 जून को वोटिंग