- पुलिस ने चौक डकैती कांड का किया वर्कआउट, दो आरोपी समेत एक एक आरोपी के मां बाप भी पकड़े गए, मास्टर माइंड समेत आठ फरार

- खुलासे की खुशी में डूबी पुलिस को अपराधियों ने दो घंटे में चार जगहों पर ताबड़तोड़ छिनैती और उचक्कागिरी कर दिया फिर से चैलेंज

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

एसएसपी से लेकर क्राइम ब्रांच और एसटीएफ सब कोई बहुत खुश था। हर कोई अपनी इस खुशी को जाहिर भी कर रहा था। करता क्यों नहीं अब तक की सबसे बड़ी डकैती का वर्कआउट जो किया जा रहा था। दरअसल गुरुवार को पुलिस लाइन में एसएसपी नितिन तिवारी ने चौक के ठठेरी बाजार में हुई करोड़ों की डकैती का खुलासा करने का दावा किया। इस दौरान एसटीएफ और पुलिस के इस ज्वाइंट आपरेशन में डकैती की वारदात से जुड़े चार लोगों को तो पकड़ा लेकिन खुलासे से पहले ही पुलिस को बदमाशों ने शहर के चार अलग-अलग इलाकों में छिनैती और उचक्कागिरी की चार वारदातों को अंजाम देकर 5.20 लाख रुपये उड़ा दिए। जिससे ये सवाल उठना लाजिमी है कि एक वर्कआउट की खुशी में डूबे महकमे में ताबड़तोड़ वारदातों के होने का जिम्मेदार कौन है?

वारदात दर वारदात

- 10 मार्च

सिद्धगिरी बाग पर डेढ़ लाख की लूट

- 14 मार्च

लंका पर अधिवक्ता पर गोली चली

- 2 अप्रैल

कुबेर के बाहर से लाखों की उचक्कागिरी

- 3 अप्रैल

पड़ाव पर पटना के कारोबारी की हत्या कर लूट

- 4 अप्रैल

लहुराबीर पर कार से 81 हजार की उचक्कागिरी

डकैती हाईलाइट

- 8 मार्च को हुई थी डकैती

- 10 करोड़ डकैती का था हल्ला

- 4 करोड़ के करीब माल जाने की दी तहरीर

- 6 बदमाश पहले शामिल होने की थी बात

- 9 जांच में आये सामने

- 100 सीसी कैमरों से लिए गए फुटेज

- 2 बदमाशों के जारी हुए स्केच और फोटो

- 16 टीमें लगी हैं जांच में

- 50 से ज्यादा हैं अब तक हिरासत में

- 2 आरोपी हुए हैं गिरफ्तार

- 12 किलो में से 265 ग्राम सोना ही बरामद

- 8 बदमाश अब भी हैं फरार