वीडीए में सोमवार से नक्शा समाधान सप्ताह शुरू हो गया। वीसी ईशा दुहन की मौजूदगी में पहले दिन 12 नक्शे पास किए गए, जिससे 21 लाख शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा किया गया।

प्राधिकरण के प्रथम तल पर नक्शा सप्ताह कैम्प शुरू हुआ, जो 21 अगस्त तक चलेगा। वीसी की अगुवाई में कैम्प का शुभारंभ किया गया। पहले दिन वीसी और सचिव की मौजूदगी में 12 नक्शे यान मानचित्र स्वीकृत किए गए। कैम्प में पूर्व में जमा समस्त शमन मानचित्रों की पत्रावलियों पर संबंधित अनुभाग को आख्या अंकित करने और अवर अभियंता द्वारा गणना इत्यादि कर पत्रावलियों को निर्णयार्थ/स्वीकृतार्थ अग्रसारित किया गया। उक्त के अतिरिक्त नए शमन मानचित्रों को जमा करने के लिए कैम्प में उपस्थित संबंधित काíमक द्वारा तत्काल प्लान फीस इत्यादि की गणना कर पक्ष को अवगत कराया गया। कैम्प में कुल 121 लोग पहुंचे। इसमें 55 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा 68 एनओसी विभिन्न अनुभागों द्वारा जारी की गयी। कुल 05 नए शमन मानचित्र आवेदन जमा हुए और 12 पूर्व में जमा मानचित्र आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें कुल तीन करोड़ 50 लाख का शमन शुल्क लगाया गया। हालांकि 21 लाख का शमन शुल्क प्राधिकरण कोष में जमा किया गया।