वाराणसी (ब्यूरो)अब तो हद हो गई है महंगाई कीअरहर दाल, टमाटर के बाद अब मसालों के बढ़ते दाम ने आम पब्लिक को हैरान कर दिया हैपहले ही कटोरी दाल पतली हो गई है और थाली से सलाद गायब हो गया हैअब मसालों के बढ़ते दामों ने सब्जियों का जायका फीका कर दियाकिराना मार्केट का हाल यह है कि कई मसालों के दाम में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है तो कई के दाम में 30 से 40 परसेंट का उछाल आया हैखाने-पीने की वस्तुओं में जिस प्रकार से बढ़ोतरी हुई, उससे आम आदमी के किचन का बजट अभी तक गड़बड़ चल रहा है

छोटी इलायची में डेढ़ गुना वृद्धि

मसालों में छोटी इलायची का अहम रोल होता हैअगर छोटी इलायची न मिलाया जाए तब तक स्वाद अधूरा सा लगता हैजिस प्रकार से छोटी इलायची के दाम में इजाफा हुआ उससे आम आदमी को बिना छोटी इलायची के ही आदत डाल लेनी चाहिएक्योंकि छोटी इलायची में दो दिन के अंदर 1000 रुपए किलो का उछाल आया हैयानि दो दिन पहले मार्केट में 1900 सौ रुपए किलो की दर से बिक रहा था, वह अब बढ़कर 2900 रुपए किलो हो गया है.

दाल के रंग को हल्दी ने किया हल्का

दाल का भाव बढऩे की वजह से कटोरी की दाल पहले ही पतली हो गई हैबॉडी में एंटिबायोटिक का काम करने वाली हल्दी ने भी दाल के रंग को फीका कर दिया, क्योंकि हल्दी के दाम में 50 रुपए किलो का इजाफा हुआ है। 100 रुपए किलो से बढ़कर हल्दी 150 रुपए किलो हो गया हैअब आम पब्लिक मसाला खरीदने से भी घबराने लगा है.

बारिश ने बढ़ाया दाम

फिलहाल मंडी के कारोबारियों का कहना है कि बारिश के चलते मसालों के दाम में उछाल आया हैइसके चलते पैदावार पर भी काफी असर पड़ा हैगुजरात से जो जीरा आता है वहां पर फसल कमजोर हुई हैइसके चलते तीन महीने में जीरा के दाम में दोगुना उछाल आया हैऐसे ही अगर मसालों के दाम बढ़ते रहे तो आम आदमी टमाटर की तरह मसालों से भी दूरी बना लेंगेदाम बढऩे की वजह से खरीदारी भी कम होने लगी है.

रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम बढऩे की वजह से मार्केट की हालत काफी खराब हैदाम बढऩे की वजह से खरीदारी पर असर पड़ रहा है.

अशोक कसेरा, कारोबारी

जहां से मसाला आता है वहां के कारोबारी बारिश का हवाला देकर दाम को हवा दे रहे हैंहालांकि बारिश के चलते मंडियों में आवक कम हो रही है.

दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कारोबारी

टमाटर, दाल तो बजट से बाहर जा चुका हैअब मसाला का दाम भी परेशान करने लगा हैसमझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें.

मीनू विश्वकर्मा, हाउसवाइफ

गवर्नमेंट को इस पर ध्यान देना चाहिएनहीं तो लोग जिस प्रकार से टमाटर का इस्तेमाल करना कम कर दिए हैं उसी तरह मसाला से भी परहेज करने लगेंगे.

स्नेहा जायसवाल, हाउसवाइफ