वाराणसी (ब्यूरो)मऊ चिरैयाकोट नगर पंचायत के ताजपुर वार्ड में आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर मऊ टैक्सी स्टैंड के समीप स्थित शापिंग माल के दूसरे तल पर स्थित इलेक्ट्रिक रूम में शार्ट-सर्किट के चलते शनिवार को अचानक शाम पांच बजे आग लग गईआग के धधकने से पहले ही अंदर पहुंचे ग्राहक माल से बाहर निकल गएदेखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गयामौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के फायरमैन दो दमकल लेकर आग पर काबू पाने में लगे हैं

नगर के ताजपुर में कारोबारी राकेश सिंह ने वन इंडिया मार्ट के नाम से डिपार्टमेंटल स्टोर खोला हैइसमें जूता, कपड़ा, बर्तन, सौंदर्य सामग्री सहित अन्य घरेलू जरूरतों के सामान बेचे जाते हैंशनिवार की शाम ग्राहक खरीदारी में लगे थे कि अचानक दूसरे तल पर स्थित सर्वर रूम में शार्ट सर्किट होने के बाद आग लग गईकर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहेआग धीरे-धीरे फैलना शुरू कर दीइस बीच माल में खरीदारी कर रहे ग्राहकों को बाहर निकाल दिया गयाकर्मचारियों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को तत्काल इसकी सूचना दीअग्निशमन विभाग के फायरमैन पड़ोसी की छत से सर्वर रूम की दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किएडिपार्टमेंटल स्टोर की पूरी बिल्डिंग आग के चलते धुएं से भरी पड़ी हैसमाचार लिखे जाने तक नुकसान का ठीक-ठीक आंकलन नहीं किया जा सका था