वाराणसी (ब्यूरो)आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाइसमें जन औषधि केंद्र की उपलब्धियों के साथ-साथ केंद्र को और भी मजबूत बनाने पर जोर दिया गयाकार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए प्रबंधक गौतम कपूर ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में 1185 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैैंजन औषधि केंद्रों की संख्या के अनुसार उत्तर प्रदेश भारत देश में प्रथम स्थान पर हैमहीना दर महीना उत्तर प्रदेश की बिक्री में भी वृद्धि हो रहा हैसिर्फ पिछले महीने में पूरे उत्तरप्रदेश से जुलाई में लगभग 16 करोड़ की जन औषधि की दवाइयों की बिक्री हुई जो की एक कीर्तिमान हैवहीं, पूरे देश में जन औषधि परियोजना में पिछले महीने 100 करोड़ की बिक्री कर एक कीर्तिमान हासिल किया, जिसकी वजह से आम जन को दवाइयों की खरीद में लग-भग 500 करोड़ की बचत हुई

बनारस में 36 केंद्र

वाराणसी में अभी लगभग 36 जन औषधि केंद्र सफलता पूर्वक कार्य कर रहे हैंसरकारी अस्पतालों के अलावा प्राईवेट एरिया में चल रहे जन औषधि केंद्रों पर भी काफी बड़ी रेंज में दवाइयां उपलब्ध हैंइस बीच जन औषधि परियोजना की जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय किया गयाकार्यक्रम में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी मानवेंद्र सिंह चौहान, सरकारी चिकित्सालय में केंद्र संचालक नवीन कुमार सिंह, समाजसेवी राम कपूरिया, संदीप फाउंडेशन के को फाउंडर शार्दुल कपूरिया, केंद्र संचालकों में अनिमेश गुप्ता, अभिषेक पटेल, बृजेश कुमार, साहब मेडिसिन एंजेसी जन औषधि के ड्रिस्टीब्यूटर बब्लू मौजूद रहे.