महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक के करीब भ्00 परीक्षार्थियों का रिजल्ट नकल के आरोप में अब भी फंसा हुआ है। रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी बेकरार हैं। हालांकि जांच समिति ने इस आरोप की जांच कर गोपनीय रिपोर्ट वीसी को सौंप दी है। अब वीसी रिपोर्ट का मंथन करने में जुटे हैं ताकि इन परीक्षार्थियों के बारे में कोई डिसीजन लिया जा सके। बता दें कि स्नातक के ईयरली एग्जाम में करीब क्क् सेंटर्स पर सामूहिक नकल के दाग लगे थे।

 

जल्द लिया जाएगा डिसीजन

पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में परीक्षा समिति ने तीन सेंटर्स को छोड़कर शेष को सामूहिक नकल के आरोप से मुक्त कर दिया। इस क्रम में परीक्षा समिति ने भदोही के मुरलीधर उच्च शिक्षा संस्थान केंद्र का बीए सेकेंड व थर्ड ईयर का रिजल्ट भी रोक दिया था। साथ ही इसकी जांच कराने के लिए दो सदस्यीय एक उप समिति गठित की गई थी। इसमें मानविकी संकाय की अध्यक्ष प्रो। उमारानी त्रिपाठी व शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो। अरविंद कुमार पांडेय सदस्य बनाए गए हैं। समिति ने जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट भी सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर वीसी को निर्णय लेने के लिए परीक्षा समिति ने अधिकृत किया है। ऐसे में एक सप्ताह के भीतर निर्णय होने की संभावना जताई जा रही है।