-काशी विद्यापीठ में मनमाने तरीके से स्नातक में विषय आवंटित करने का लगाया आरोप

काशी विद्यापीठ के छात्र ग्रेजुएशन फ‌र्स्ट ईयर में सब्जेक्ट बदलने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाए हुए हैं। विषय बदलवाने के लिए छात्रों ने सोमवार को पंत प्रशासनिक भवन में नारेबाजी की और इस संबंध में रजिस्ट्रार से भी मिले। आश्वासन के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।

चार सौ ने दिया अप्लीकेशन

छात्रों का आरोप है मनमाने तरीके से विभाग ने उन्हें विषय आवंटित कर दिया है। जबकि संबंधित विषय में उनकी कोई रूचि भी नहीं है। रजिस्ट्रार ने विषय बदलवाने के लिए प्रार्थना पत्र मांगा था। इस दौरान करीब 400 छात्रों ने विषय परिवर्तन कराने के लिए आवेदन किया है। वहीं अब विश्वविद्यालय विषय परिवर्तन करने में हीलाहवाली कर रहा है। बहरहाल छात्रों के दबाव बनाने के बाद संकाय व विभाग ने छात्रों का आवेदन संस्तुति कर सहायक कुलसचिव को भेज दिया है। विकल्प के अनुसार छात्रों को नए विषय लेने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि हिंदी, भूगोल, समाजशास्त्र तथा प्रायोगिक विषय किसी भी छात्र को नहीं दिया जा रहा है।