-ऑनलाइन जारी होंगे प्रवेश पत्र, काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर आज अपलोड होने की संभावना

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्नातक बैक, अंक सुधार व श्रेणी सुधार की परीक्षाएं 14 सितंबर से होंगी। दो पालियों में होने वाली यह परीक्षाएं 23 सितंबर तक चलेगी। प्रथम पाली सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी। 32500 परीक्षार्थियों के लिए वाराणसी सहित छह जिलों में 23 केंद्र बनाए गए हैं।

कुलसचिव डॉ। एसएल मौर्य ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। प्रवेश पत्र के लिए परीक्षार्थियों को महाविद्यालयों की दौड़ नहीं लगानी होगी। 11 सितंबर की शाम तक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बताया कि बैक परीक्षा के साथ एमटीटीएम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराई जा रही है। एमटीटीएम की परीक्षाएं 24 सितंबर को समाप्त होगी।

यहां बने सेंटर्स

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, विद्यापीठ गंगापुर परिसर, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, बलदेव पीजी कॉलेज (बड़ागांव), जगतपुर पीजी कॉलेज, कालिकाधाम पीजी कॉलेज (सेवापुरी), सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय (गहनी) व महादेव महाविद्यालय (बरियासनपुर)