वाराणसी (ब्यूरो)देसी-विदेशी सैलानियों को प्रमुख धार्मिक व आध्यात्मिक स्थलों का दर्शन व सैर कराने के लिए रविवार से 'काशी दर्शनÓ इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ हुआयह एक टिकट में ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से नमो घाट, मारकंडेय महादेव धाम, सारनाथ, संकटमोचन आदि तक का भ्रमण कराएगी

मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

स्टांप राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कैंट बस स्टेशन पर आयोजित समारोह में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (वीसीटीएसएल) की 'काशी दर्शनÓ सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कियामंत्री ने अधिकारियों को इस सेवा के व्यापक प्रचार-प्रसार का आह्वान कियायह सेवा वाराणसी कैंट स्टेशन से सुबह आठ बजे से प्रारंभ होकर शाम 6.30 बजे कैंट बस स्टेशन पर वापस आएगीबस का किराया 500 रुपये प्रति व्यक्ति होगा

मोबाइल नंबर जारी

मंदिर की प्रविष्टि टिकट दर्शनार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगाइस संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर- 7233096979 से प्राप्त की जा सकती हैइस दौरान वीसीटीएसएल के एमडी गौरव वर्मा, सहायक प्रबंधक (संचालन) एके ङ्क्षसह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके श्रीवास्तव समेत एमपी ङ्क्षसह, कमलेश उपाध्याय व अनूप पाल इत्यादि मौजूद रहे.

आज से नियमित चलेगी

नियमित फेरे में यह बस सुबह आठ बजे कैंट स्टेशन से यात्रियों को लेकर चलेगीश्रीकाशी विश्वनाथ धाम और कालभैरव मंदिर में बस का ठहराव दिया जाएगानमो घाट के बाद यात्रियों को लेकर सारनाथ पहुंचेगीयहां डेढ़ घंटे तक रुकेगीइस बीच यात्री बौद्ध मंदिर, संग्रहालय, धम्मेख स्तूप का अवलोकन कर सकेंगेतुलसी मानस मंदिर, दुर्गाकुंड के बाद संकटमोचन मंदिर में सैलानी दर्शन कर सकेंगेअंत में यह बस यात्रियों को वापस कैंट बस स्टेशन पर छोड़ेगी.

पहले दिन संख्या जीरो

काशी दर्शन बस से पहले दिन यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या जीरो रहीएआरएम एके सिंह ने बताया कि आज ही बस की शुरूआत हुई हैज्यादातर यात्रियों को अभी बस के बारे में जानकारी नहीं हैपर जल्दी ही ज्यादा से ज्यादा लोग काशी दर्शन ई बस का फायदा उठाएंगेइस बस में बाहर से आए यात्रियों को ज्यादा सुविधा रहेगी

कैंट पर होगी बुकिंग

सिटी बस सेवा अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को प्रति टिकट 500 रुपये में काशी दर्शन कराया जाएगाकैंट बस स्टेशन पर टिकट की बुकिंग होगीएआरएम एके सिंह ने बताया कि कैंट रोडवेज बस स्टेशन से पहली बस सेवा सुबह नौ बजे की होगी, जो श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव, नमो घाट, सारनाथ, स्वर्वेद मंदिर, मार्कंडेय महादेव, संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड, मानस मंदिर के बाद शाम तक फिर से बस स्टेशन पहुंचेगी.

काशी दर्शन ई-बस का शुभांरभ रविवार को हो गया हैसंख्या जीरो होने की वजह जानकारी का अभाव हैजैसे ही ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इस बस की जानकारी होगी, भीड़ बढऩे लगेगी.

एके सिंह, एआरएम