वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर जिले में पिछले चौबीस घंटों में हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

हलिया के परसिया खुर्द निवासी कृपा शंकर मां मनराजी के साथ शनिवार की शाम बाइक से देवरी बाजार जा रहे थे। बडौहा मोड़ पानी टंकी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार मनराजी घायल हो गई। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने परसिया खुर्द निवासी ट्रैक्टर चालक महेश पाल व मालिक प्रशांत दुबे निवासी गौरवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।

इलाज के दौरान महिला की हुई मौत

हलिया के महुगढ़ निवासी ओमप्रकाश बाइक से मां पंचराजी देवी को बैठाकर जा रहे थे। पुरवा औसान सिंह गांव पहुंचे थे कि अचानक सड़क पर भैंस आ गई जिससे टकरा गए। हादसे में पंचराजी देवी घायल हो गई। महिला का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल

कलना गैपुरा निवासी नीरज बाइक से मीरजापुर के पुनीत के साथ टीवीएस कंपनी की ऋण वसूली के लिए मड़िहान जा रहे थे। उधर, संतनगर पटेहरा कला के बबलू बाइक से शिवेंद्र और पकौड़ी के साथ आमंत्रण पत्र बांटकर घर लौट रहे थे। मलुआ नहर पर पहुंचे ही थे कि दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। डायल ११२ पुलिस टीम घायलों को पीएचसी ले गई। जहां डाविभूति नारायण मिश्र ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।