मीरजापुर : चुनार कोतवाली क्षेत्र के चकगंभीरा चौकी अंतर्गत धौहा गांव में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल 70 वर्षीय राम अचल की उपचार के दौरान मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय में मौत हो गई। घटना में मृतक की 65 वर्षीय पत्नी किशमिशा देवी भी गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। मारपीट की इस घटना में मृतक के 50 वर्षीय पुत्र रामबली भारती का पैर टूट गया है। वहीं 45 वर्षीय रविचंद को सिर में गंभीर चोट है। इसके अलावा परिवार की 35 वर्षीय अर्चना देवी, 40 वर्षीय मीना देवी, 15 वर्षीय अजीत कुमार को भी चोटें आई हैं।